लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा और 13 अन्य के खिलाफ आरोप तय

Share

लखीमपुर खीरी:अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे प्रथम) की अदालत ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में अक्टूबर 2021 की हिंसा के संबंध में आशीष मिश्रा और 13 अन्य के खिलाफ आरोप तय किए, जिसमें चार किसान मारे गए थे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।

जिला सरकारी वकील (आपराधिक) अरविंद त्रिपाठी ने कहा, “एडीजे-1 अदालत ने तिकुनिया हिंसा के संबंध में दर्ज एफआईआर संख्या 219 में सभी 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए। जमानत पर चल रहे वीरेंद्र शुक्ला को छोड़कर सभी को मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया और उनके खिलाफ आरोपों के बारे में बताया गया।

उन्होंने बताया कि अदालत ने अभियोजन पक्ष को आरोपियों के खिलाफ सबूत पेश करने के लिए अगली तारीख 16 दिसंबर तय की है।

डीजीसी ने कहा, “14 आरोपियों में से 13 – आशीष मिश्रा, अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, लतीफ उर्फ काले, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शिशु पाल, उल्हास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र बंजारा के खिलाफ धारा 147 (दंगा करने के लिए), 148 (घातक हथियारों से लैस होकर दंगा करने के लिए) के तहत आरोप तय किए गए थे। आईपीसी की धारा 149 (सामान्य उद्देश्य के अभियोजन में किए गए अपराध के लिए), 307 (हत्या के प्रयास के लिए), 326 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाने के लिए), 302 (हत्या के लिए), 427 (नुकसान पहुंचाने के लिए), 120 बी (आपराधिक साजिश के लिए) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 भी लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि अदालत ने आशीष मिश्रा, अंकित दास, सत्य प्रकाश त्रिपाठी और लतीफ उर्फ काले के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 30 (शस्त्र लाइसेंस या शस्त्र नियमों का उल्लंघन), नंदन सिंह बिष्ट के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 5/27 और सुमित जायसवाल के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत भी आरोप तय किए। डीजीसी ने कहा कि जमानत पर चल रहे 14वें आरोपी वीरेंद्र शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 201 (सबूत मिटाने के लिए) के तहत आरोप तय किए गए हैं।

3 अक्टूबर, 2021 को किसानों के आंदोलन के बीच तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी, जब मंत्री के बेटे के काफिले के तेज रफ्तार वाहनों ने उनमें से चार और एक पत्रकार को कथित तौर पर कुचल दिया था। इसके बाद हुई हिंसा में उत्तेजित किसानों ने दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक चालक सहित तीन और लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में एक किसान और सुमित जायसवाल ने तिकुनिया कोतवाली में दो प्राथमिकी दर्ज कराई थी।