0

2014 में हारी हुई सीटों को मज़बूत करने की रणनीति पर काम कर रही भाजपा

Share

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने उन लोकसभा सीटों पर पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति बनाई है जिनमें वह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हार गई थी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज पार्टी के 52 राज्यसभा सांसदों से कहा कि वे अपने-अपने राज्य की ऐसी एक-एक उस लोकसभा सीट को चुनें जहां पिछले चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. उस लोकसभा क्षेत्र में विकास करें और पार्टी को मजबूत करें.
अमित शाह ने दिल्ली में पार्टी के राज्यसभा सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे एक-एक लोकसभा क्षेत्र को गोद लें जहां पार्टी 2014 में पराजित हुई थी. उन क्षेत्रों में सांसद निधि के तहत मिलने वाले फंड को व्यय करें. उन्होंने कहा कि सांसद इन क्षेत्रों को अपनी सीट मानकर खर्च करें. इन क्षेत्रों में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए भी सक्रिय पहल करें.

Exit mobile version