0

भाजपा चुनाव हार रही है: हार्दिक पटेल

Share

जब से गुजरात चुनाव सम्पन्न हुए है. लगातार चुनाव नतीजों के कयासों का दौर जारी है.  एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखाई जा रही है लेकिन कांग्रेस और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल इसे मानने को तैयार नहीं हैं. अब हार्दिक लगातार evm में गड़बड़ियों का आरोप लगाते नजर आ रहे है. हार्दिक ने चुनाव से पहले भी evm हैकिंग की आशंका जताई थी.
क्या है हार्दिक के नये आरोप?
हार्दिक ने ट्वीट कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाये. हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि ‘शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गरबडी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही हैं भाजपा,EVM में गरबडी नहीं होंगी तो 82 सीट भाजपा को मिल रही है.’ 


एक दूसरा ट्वीट करते हुए हार्दिक ने लिखा कि ‘गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन EVM में गरबडी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी,ताकि कोई प्रश्न ना उठाए’. 


ज्ञात रहें कि  कि गुजरात और हिमाचल में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 18 दिसंबर को होगी. और हार्दिक के आरोपों की सच्चाई का अंदाज़ा लगेगा!

Exit mobile version