बिहार: वैशाली डेयरी में जहरीली अमोनिया गैस लीक होने से 1 की मौत, 30 से अधिक अस्पताल में भर्ती

Share

बिहार के वैशाली जिले में एक डेयरी में अमोनिया गैस रिसाव ( Amonia Gas leak in Bihar) की गंभीर घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई और लगभग 30-35 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हाजीपुर सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार वैशाली जिले की राज फ्रेश डेयरी में अमोनियम सिलेंडर से रिसाव के कारण जहरीली गैस के संपर्क में आने से मजदूर बीमार पड़ गए। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि भर्ती मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है।

अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा, ‘हमें सूचना मिली थी कि राज फ्रेश डेयरी में अमोनियम सिलेंडर से गैस रिसाव की घटना हुई है. दमकल विभाग के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

रिसाव के कारण की जांच

उन्होंने कहा, ‘अभी तक हमारे पास सूचना है कि कुछ श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम रिसाव के कारणों की जांच कर रहे हैं। दमकल विभाग के डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

आइसक्रीम फैक्ट्री की घटना

रिसाव राज फ्रेश डेयरी के एक आइसक्रीम कारखाने में हुआ, जहां अन्य डेयरी उत्पादों का भी निर्माण किया जाता है। बदबू तेज थी और रिसाव पर काबू पाने के बाद भी कारखाने के आसपास मंडराती रही। दमकल विभाग के मुताबिक, गैस लीक होते ही राज डेयरी की आंतरिक टीम ने वाल्व को बंद कर दिया था, लेकिन दमकल विभाग अभी भी सभी एहतियात बरत रहा था। पटना से एक तकनीकी टीम भी कारखाने के स्थान पर जा रही थी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगे कोई गैस रिसाव न हो।

Exit mobile version