महाराष्ट्र के कोरेगांव में जारी हिंसा के बीच सियासत भी गर्माने लगी है. दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पेशवा शासन के मुख्यालय शनिवार वाडा में आयोजित एक रैली में भाजपा और संघ को आधुनिक पेशवा बताते हुए उनके ख़िलाफ़ लड़ने का आह्वाहन किया.वहीँ गुजरात में पाटीदार आन्दोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल भी इसमें पीछे नहीं हैं.उनके हालिया ट्वीट्स से उनकी नाराजगी बयान हो जाती है.
गुजरात में पाटीदार आंदोलन के तहत हुइ हिंसा में पाटीदारो को आतंकी कहने वाले
अंधभकतो
अब महाराष्ट्र में BJP के द्वारा की गई हिंसा के बारे में आपकी कया राय हे..?— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 4, 2018
सब कुछ स्पष्ट हो गया हैं।
आरएसएस और बीजेपी द्वारा हत्याकांड किया गया
देवेंद्र फडणवीस न्यायधीश द्वारा जांच की बात कर रहे हैं।दरअसल लोगो का ग़ुस्सा ठंडा करने के लिए यह सब नाटक हो रहा हैं
आज़ादी के इतने सालों के बाद भी दलित समुदाय पर अत्याचार हमारे लिए शर्मनाक हैं#MaharashtraBandh— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 3, 2018
देश में दोबारा आ गई फूट डालो और राज करो की नीति,सत्ता के लिए मानवता लड़ रही हैं।जागो सभी हिंदुस्तानी
— Hardik Patel (@HardikPatel_) January 3, 2018