पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची में सिंध प्रांत के एक वरिष्ठ मंत्री और उनकी पत्नी का गोली से छलनी शव गुरुवार को कड़ी सुरक्षा वाले उनके घर पर मिला.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंध के योजना एवं विकास मंत्री 71 वर्षीय मीर हजार खान बिजरानी और उनकी पत्नी फरीहा रज्जाक कड़ी सुरक्षा वाले रक्षा आवासीय प्राधिकरण में अपने बेडरूम में खून से लथपथ पाए गए.
सिंध के आतंकवाद निरोधक विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजा खताब ने मीडिया को बताया, ‘मौके से एक पिस्तौल बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों को काफी करीब से गोली मारी गई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों शव बेडरूम में मिले.
मंत्री की मौत की खबर मिलने के बाद सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह, गृह मंत्री सोहैल अनवर सियाल, सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बिजरानी के आवास पर पहुंचे. दक्षिणी सिंध प्रांत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की सरकार है. पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने पुलिस से उनके साथ सभी जानकारियां साझा करने के लिए कहा है.
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को तलब किया है. सिंध एसेंबली की उपाध्यक्ष शेहला रजा ने मीडिया से कहा कि यह बहुत दुखद दिन है और पार्टी को एक बडा नुकसान हुआ है.
0