उत्तरप्रदेश में AIMIM अध्यक्ष Asaduddin Owaisi पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया हैं बताया जाता है, कि उनकी गाड़ी पर चार गोलियां चलाई गई थीं।
अपने ट्विटर अकाउंट में असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर जानकारी दी । उन्होंने लिखा , कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।
असदुद्दीन ओवैसी द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद उनके ट्वीट पर यूपी पुलिस ने रिप्लाई देते हुए इस मामले मे हापुड़ पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस घटना के घटित होने के बाद पश्चिमी उत्तरप्रदेश में चुनावी पारा गरम होने की संभावना है।
@hapurpolice – पुलिस अधीक्षक तत्काल स्वयं मौक़े पर पहुँच कर घटना की जाँच कर वैधानिक कार्यवाही करें । @igrangemeerut @adgzonemeerut
— UP POLICE (@Uppolice) February 3, 2022
घटना के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा – मैं किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था। छाजरसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरे वाहन के टायर पंचर हो गए, मैं दूसरे वाहन से निकला।
मैं चुनाव आयोग से इस गोलीबारी की घटना की स्वतंत्र जांच के आदेश देने का अनुरोध करता हूं। स्वतंत्र जांच कराने की जिम्मेदारी यूपी सरकार और मोदी सरकार की है। मैं इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा।
हैदराबाद सांसद ने आगे कहा कि, पुलिस ने मुझे सूचित किया है कि हथियार बरामद कर लिए गए हैं और एक शूटर को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना पर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने मीडिया को बात करते हुए सूचित किया है। एक व्यक्ति पकड़ा गया। उससे पूछताछ की जा रही है, उसके पास से हथियार बरामद किया गया है। उसका साथी भागने में सफल रहा, उसकी तलाश जारी है। अधिक तथ्य सामने आने पर हम आपको अपडेट करेंगे। अब तक कोई घायल नहीं हुआ था। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।