भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उस समय शर्मसार होना पड़ा जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करते वक़्त उनसे तिरंगा गिर गया. काफी मेहनत के बाद वो फिर से झंडा को फहराने मे कामयाब हो गए. भाजपा कार्यालय से दूरदर्शन पर लाईव इस सारे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई.
अमित शाह से जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज ज़मीन पर गिरा, सरकारी चैनल दूरदर्शन पर न्यूज़ कमेंटरी के दौरान न्यूज़ एंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘सर्वनाश’, एंकर द्वारा इस स्वभाविक प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है.
एंकर के इन शब्दों के बाद सोशलमीडिया में लोग एंकर के लिए दुआ कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अब एंकर को अपनी नौकरी की फ़िक्र करनी चाहिए. कहीं उसे अपनी नौकरी से हाथ न धोना पड़े.
https://youtu.be/1FVnl85r92w
सोशलमीडिया में कुछ यूं प्रतिक्रियाएं आई हैं
Modi drinks water during national anthem, Amit Shah drops the flag to the ground, Jai Hind and tricolor overdose from venemous accounts that usually hate on 40% of Indian citizens… #NoPlasticPatriotism please!
— Sangita (@Sanginamby) August 15, 2018
Shayed zindagi me pahli baar Tiranga dekha hai Amit shah ne…!! RSS ke Nagpur wale quile me to tirange ka koi SAMMAN kabhi to tha hi nahi. Isi wajah se Amit shah ne Tirange ko ZAMEEN par gira diya. https://t.co/ifLb0uKKVH
— I. k. Khan #Insaf_Ki_Awaz (@IrfanKKhan7788) August 15, 2018
https://twitter.com/girishasher/status/1029679143275745283
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से कुछ यूं ट्वीट किया गया
जो देश का झंडा नहीं संभाल सकते, वो देश क्या संभालेंगे? 50 साल से ज्यादा देश के तिरंगे का तिरस्कार करने वालों ने अगर ये नहीं किया होता तो शायद आज तिरंगे का ऐसा अपमान न होता। दूसरों को देशभक्ति का सर्टिफिकेट देने वालों को राष्ट्रगान का तौर-तरीका तक पता नहीं।
जो देश का झंडा नहीं संभाल सकते, वो देश क्या संभालेंगे?
50 साल से ज्यादा देश के तिरंगे का तिरस्कार करने वालों ने अगर ये नहीं किया होता तो शायद आज तिरंगे का ऐसा अपमान न होता।
दूसरों को देशभक्ति का सर्टिफिकेट देने वालों को राष्ट्रगान का तौर-तरीका तक पता नहीं। pic.twitter.com/FmiEI5B7D7
— Congress (@INCIndia) August 15, 2018