अमेरिका ने इस्पात के आयात पर नए टैक्स लगा दिए हैं. कई देश इस कर राशि में छूट की मांग कर रहे हैं. अमेरिका सरकार के कैबिनेट की बैठक में ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया कि विदेशी इस्पात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम पर 10 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाने का फैसला ट्रम्प सरकार ने लिया है, यह 15 दिन बाद से प्रभाव में आ जाएगा.
व्हाइट हाउस ने आज कहा कि मैक्सिको और कनाडा सहित कुछ देशों को राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमीनियम और इस्पात पर लगाए गए नए शुल्क से राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर छूट दी जा सकती है.
जब इस शुल्क की घोषणा हुई, तो कनाडा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, कि इस तरह का कोई भी आयात शुल्क स्वीकार्य नहीं है. जिसके बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि उसके उत्तरी हिस्से में आने वाले पड़ोसियों को इस नए शुल्क से छूट होगी.
इस खबर के आने के बाद अमेरिका में इस्पात कंपनियों का संगठन इंडियन स्टील एसोसिएशन( आईएसए) ने अमेरिका के इस्पात और एल्यूमीनियम पर आयात शुल्क बढ़ाने के कदम को लेकर चिंता जतायी है.