0

अखिलेश ने उठाये ईवीएम पर सवाल

Share

अभी यूपी के निकाय चुनाव संपन्न हुए है. परिणाम विशेषकर शहरी एरिया जहां ईवीएम प्रयोग हुयी है, परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहे है.  अब विपक्ष के नेता ईवीएम पर सवाल उठा रहे है. मायावती तो पहले से ही सवाल उठा रही थी, अब इस कड़ी में अखिलेश कूद पड़े है.

यूपी निकाय चुनाव ईवीएम में गड़बड़ी कर जीती भाजपा : अखिलेश

अखिलेश यादव


क्या कहा अखिलेश ने?
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘बीजेपी ने बैलेट पेपर के इलाकों में महज 15 फीसदी सीटें जीतीं लेकिन ईवीएम के इलाकों में वो 46 फीसदी सीटें जीत गई. साफ है कि अखिलेश भी बीजेपी की जीत को कहीं न कहीं ईवीएम से जोड़ रहे हैं’.


मायावती पहले ही सवाल खड़े कर चुकी है!
मायावती ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर बीजेपी ईमानदार है और लोकतंत्र में भरोसा रखती है तो बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराए. आम चुनाव 2019 में हैं. अगर बीजेपी को विश्वास है कि जनता उसके साथ है तो फिर डर क्या है. मेरी गारंटी है कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव होगा तो बीजेपी सत्ता में नहीं लौटेगी.
सपा नेता आजम खान ने भी कहा कि अगर टेम्परिंग नहीं की है तो सेटिंग की गई है. जहां ईवीएम इस्तेमाल हुए वहां भाजपा जीती लेकिन जहां बैलेट पेपर इस्तेमाल हुए वहां जीत समाजवादी पार्टी की हुई है.
अरुण जेटली ने दिया जवाब
अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि ”बीजेपी ने जहां अपनी विश्वसनीयता बनाए रखी है वहीं कांग्रेस धीरे-धीरे गायब हो रही है. अभी तक तो नतीजे आए भी नहीं है और उन्होंने अपनी हार के लिए बहाना बनाना शुरू कर दिया है’.
 

Exit mobile version