साल 2016 में दस्तक देने के बाद से ही जियो, तमाम टेलीकॉम कंपनियों के लिए सिरदर्द बन गई है. जहां जियो के आने के बाद अन्य कंपनियों को अपनी डेटा लिमिट बढ़ानी पड़ी, वहीं देश में 4जी डेटा की डाउनलोड स्पीड के लिहाज से रिलायंस जियो का दबदबा कायम है.
ये हैं अक्टूबर और नवंबर के आंकड़े
ट्राई के आकंड़ों के अनुसार अक्टूबर महीने में वोडाफोन के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड 10.0 एमबीपीएस व भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क पर 9.8 एमबीपीएस रही. इस लिहाज से आइडिया 7.0 एमबीपीएस स्पीड के साथ चौथे स्थान पर रही.
कंपनी के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड नवंबर महीने में रिकार्ड 25.6 एमबीपीएस रही.दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में दूसरी कंपनियों के मुकाबले जियो की 4जी डाउलनोड स्पीड ढाई गुना से भी अधिक रही. इस खंड में जियो का दबदबा लगातार 11वें महीने जारी रहा है.
ऐसी रहा 3G का हाल
जहां तक 3जी नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड का सवाल है तो नवंबर महीने में वोडाफोन के नेटवर्क पर यह 2.7 एमबीपीएस व एयरटेल के नेटवर्क पर 2.5 एमबीपीएस रही.
गौरतलब है कि टेलीकॉम सेक्टर में जियो के आने के बाद से ही प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है.सभी टेलीकॉम कंपनियों में ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त होड़ मची हुई है.