0

गुजरात की 15 सीट, जहाँ 2000 से कम अंतर पर आये परिणाम

Share

गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, जहाँ भाजपा अपनी सत्ता को बचाने में कामयाब हुई है. वहीं कांग्रेस ने कड़ी टक्कर देकर वाहवाही लूटी है. ऐसा कहा जा रहा है, कि यह चुनाव पिछले कुछ चुनाव में बेहद रोचक चुनाव था.
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी और भाजपा के लिए यह चुनाव एक चुनौती के तौर पर सामने आया, इस चुनौती को उन्होंने पार तो कर लिया. पर अब तक गुजरात विधानसभा में कमज़ोर रहा विपक्ष अब मज़बूती के साथ अपनी भूमिका में आया है.
18 तारीख को आये गुजरात विधानसभा के परिणामों पर नज़र दौड़ाई जाए, तो कई रोचक तथ्य सामने आते हैं. जैसे कि 15 ऐसे विजयी उम्मीदवार हैं. जिन्होंने 2000 से कम वोटों से अपनी विधानसभा सीट निकाली है. आईये देखें कौन हैं, वो 15 विजयी उम्मीदवार.

  1. चौघरी जीतुभाई हरजीभाई 170 Cong  कपराडा
  2. गोंविदभाई रईजीभाई परमार 1883 उमरेठ
  3. सी. के. राउलजी 258 BJP गोधरा
  4. मोहनसिंह छोटुभाई राठवा 1093 Cong छोटाउदेपुर
  5. गावित मंगलभाई गंगाजीभाई 768 Cong डांग
  6. कनुभाई मथुरामभाई बारैया 1779 Cong
  7. भुरीया शीवाभाइ अमराभाई 972 Cong दिओदर
  8. भूपेन्द्रसिंह मनुभा चुडासमा 327 BJP धोलका
  9. बाबुभाई भीमाभाई बोखीरीया 1855 BJP पोरबंदर
  10. सौरभ पटेल (दलाल) 906 BJP बोटाद
  11. ठाकोर राजेन्द्रसिंह शिवसिंह 1640 मोडासा
  12. पटेल सुरेशकुमार चतुर्दस 524 Cong माणसा
  13. पीरझादा महमदजावीद अब्दुलमुतलीब 1361 Cong वांकानेर
  14. पटेल रमणभाई धुलाभाई 1164 BJP  विजापुर
  15. राजेन्द्रसिंह रणजीतसिंह चावड़ा(राजुभाई चावड़ा) 1712 हिंमतनगर