साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज जैसे ही राजनीति में आने का ऐलान किया हैं इसके साथ ही तमिलनाडु से दिल्ली तक सियासी चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ऐसा बयान दिया है जो रजनीकांत के प्रशंसकों को हैरान कर सकता है.
He only announced he is entering politics, had no details or documents, he is illiterate. Its only media hype, people of Tamil Nadu are intelligent: Subramanian Swamy, BJP on #Rajinikanth pic.twitter.com/4dDZWLGxdd
— ANI (@ANI) December 31, 2017
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि रजनीकांत ने राजनीति में आने की घोषणा तो कर दी लेकिन उनके पास नई पार्टी बनाने के ना कोई डाक्यूमेंट हैं ना ही कोई विस्तृत अध्ययन. उन्होंने कहा कि रजनीकांत अनपढ़ हैं और ऐसा वह मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए कर रहे हैं. सुब्रमण्यम ने कहा कि तमिलनाडु की जनता इंटेलीजेंट है, वह उनके बहकावे नहीं आएगी.
Let him announce political party name and candidates and then I will expose him: Subramanian Swamy,BJP on #Rajinikanth pic.twitter.com/7rgIFvj1Ky
— ANI (@ANI) December 31, 2017
सुब्रमण्यम स्वामी इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि रजनीकांत को पहले राजनीतिक पार्टी के नाम और उनके उम्मीदवारों की घोषणा करने दो, फिर वह उनके कारनामे उजागर करेंगे.
I congratulate my brother Rajini for his social consciousness and his political entry. Welcome welcome: Kamal Haasan on #Rajinikanth (file pic) pic.twitter.com/s2nJs4yi8E
— ANI (@ANI) December 31, 2017
उधर, दक्षिण फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन ने रजनीकांत के इस कदम का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है.