लखनऊ :- पिछले कई दिनों से चली आ रही समाजवादी घमासान के बाद से कई तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं, कहीं बिहार की तर्ज़ पर महागठबंधन की बात सुनाई दे रही है . तो कहीं पर सपा के दो टुकड़े होने की सम्भावना पर चर्चा की जा रही है. एक अटकल ये भी लगाईं जा रही है, कि अखिलेश यादव सपा से अलग होकर कोई नई पार्टी बनायेंगे या फिर कांग्रेस का समर्थन करेंगे !
पिछले कुछ दिनों में मुलायम के कुनबे की ये जंग बाहर जबसे बहार आई है.तबसे यही चर्चा आम है कि कौन किसके साथ जायेगा !पिछले कुछ दिनों में देखा गया है , कि अखिलेश यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी का यूथ विंग खुलकर सामने आया है. अखिलेश की उनके चाचा शिवपाल से न बनने के बाद ,बदलते घटनाक्रम में आज समाजवादी पार्टी टूटने की कगार पर खड़ी है. आगामी उत्तरप्रदेश चुनाव से पूर्व सपा का टूटना कांग्रेस और भाजपा के लिए शुभ संकेत हो सकता है. अब इंतज़ार हो आगामी 5 नवंबर का, तब पता चलेगा की सपा टूट रही है या फिर आधी अधूरी ताक़त के साथ मैदान में उतरेगी. मुलायम सिंह की पार्टी में अचानक से आये इस भूँचाल के बाद से यूपी की राजनीती के जानकार इसे भाजपा का बिछाया जाल भी बता रहे हैं. खैर जो भी हो पर देखना है, कि किसके संग जायेंगे अखिलेश ?
0