भोपाल । विगत माह कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर लगाए गए एक युवती द्वारा तमाम आरोपों की साजिश का पर्दाफाश हो गया है । यह खुलासा विधायक कटारे पर जिस लड़की ने आरोप लगाये थे उसी ने किया है । अपने तमाम अरोपों व बयानों को वापस लेकर लड़की ने कहा कि मैनें विधायक कटारे पर तमाम आरोप अटेर से हेमंत कटारे के सामने भाजपा प्रत्याशी रहे अरविंद सिंह भदौरिया के कहने पर लगाए थे। इस खुलासे के बाद भाजपा पूरी तरह कांग्रेस के निशाने पर आ गई है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा कि भाजपा का जो चाल, चरित्र और चेहरा है वो आज जनता के सामने आ गया है । हेमंत कटारे की उपचुनाव में जीत भाजपा को पच नही रही है। जिस कारण पूरे प्रदेश में हेमंत कटारे के पिता स्व.श्री सत्यदेव कटारे जी की जो लोकप्रियता थी उसे धुमिल करने के लिए यह खेल रचा।
कुनाल ने कहा कि स्व.कटारे जी ने नेता प्रतिपक्ष रहते हुए विश्व के सबसे बड़े शिक्षा घोटाले को लेकर सरकार को पूरी तरह बैकफूट पर लाकर खड़ा कर दिया था वो तो इस घोटाले की जांच को दबाया गया अन्यथा आज छोटी-छोटी मछालियों की जगह मगरमच्छ जेल में होते है। स्व.कटारे जी ने युवाओं की आवाज को उठाया उन्हें न्याय दिलानें के लिए संघर्ष किया जिससे सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ सका। कटारे जी का बिमारी के कारण निधन हो गया जिसके बाद सरकार और भाजपा नेता अपनी ओछी हरकतों पर उतरें और उनके पुत्र हेमंत कटारे को उपचुनाव में हराने का भरपुर प्रयास किया लेकिन जनता ने सच का साथ दिया और हेमंत को जिताकर कटारे जी को श्रधांजली दी।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा – भाजपा को यह हार नही हजम नहीं हुई और व्यापम घोटाले को उजागर करने का बदला हेमंत से लिया। विधायक बनने के बाद कटारे परिवार की छवि को धुमिल करने की साजिश रची लेकिन सत्य कभी हारता नही है जो आज उजागर हुआ, आज फिर जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा आया है । युकां अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि भाजपा इस मामले में अरविन्द भदौरिया पर कार्यवाही कर उन्हें पार्टी से बाहर निकालें