0

येदियुरप्पा ने राहुल गांधी को कहा "चुनावी हिंदू"

Share

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सियासी पारा धीरे धीरे बढ़ने लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेल्लारी कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शनिवार से चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं.
इसी को लेकर उससे पहले ही प्रदेश भाजपा प्रमुख और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलना शुरू कर दिया है. बीएस येदियुरप्पा ने राहुल गांधी के मंदिर यात्रा पर जबरदस्त  तंज सकते हुए उन्हें  ‘चुनावी हिंदू’ बताया है.

येदियुरप्पा ने राहुल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी को ‘अवसरवादी हिंदू’ बताया था. कांग्रेस अध्यक्ष के ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ और ‘टेंपल विजिट’ पर हमला बोलते हुए येदियुरप्पा ने कहा था , “राहुल गांधी अवसरवादी हिंदू हैं. उन्हें सिर्फ चुनाव के वक्त ही अपने धर्म की याद आती है.”
येदियुरप्पा ने इस चुनाव में बीजेपी के 150 से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल करने का दावा भी किया है.
उन्होंने कहा कि अतीत में जहां  जहां राहुल ने चुनाव प्रचार किया है वहां कांग्रेस को झटका लगा और भाजपा जीती है. उन्होंने कन्नड़ में एक अन्य ट्वीट में कहा कि राहुल का आना भाजपा के लिए शुभ संकेत है.
येदियुरप्पा ने आगे दावा तो ये भी किया कि राहुल कांग्रेस मुक्त कर्नाटक के भाजपा के सपने को पूरा करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह चुनावी हिंदू राहुल गांधी का बेल्लारी में हार्दिक स्वागत करते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस मुक्त कर्नाटक के हमारे सपने को पूरा करेंगे.