क्यों BJP के निशाने पर आयीं Neha Rathore ?

Share

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का लोकगीत “यूपी में का बा” पर सियासत होनी शुरू हो गई। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में “यूपी में का बा” लोकगीत को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करते हुए योगी सरकार पर बड़ा हमला किया। यही नहीं उन्होंने नेहा की वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए खुद एक भोजपुरी गाना लिखा और योगी सरकार पर तंज किया।

हालांकि, नेहा के भोजपुरी लोकगीत “यूपी में का बा” से पहले भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से BJP के लोकसभा सांसद रवि किशन शुक्ला ने “यूपी में सब बा” टाइटल से BJP का थीम सांग एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। जिसमे सरकार के पिछले 5 सालों के काम को बताया गया है।

बहरहाल, चुनाव आयोग के हाल ही में आए नए आदेश के मुताबिक देश के पांचों चुनावी राज्यों में पदयात्रा और रॉड शो पर रोक लगा दी गयी है। ऐसे में एकमात्र वर्चुअल मंच ही बचा है जहां सभी पार्टियां अपना ज़ोर आज़मा रही है। इसी बीच बीते दिनों यूपी के विकास और खामियों से जुड़ी ये दो वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हुई।


अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना :

नेहा सिंह राठौर के लोकगीत को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, ” जनता कहे इंक़लाब बा यूपी में बदलाव बा… ठाठा बाबा का अबके बंटाधार बा… डबल इंजन के फुस्स सरकार बा आपस मा सर फुटव्वल जूतम पैजार बा… अबके झूठ के फूलवा का बगीचा उजाड़ बा… बाइस में बाइसिकल का चौचक भौकाल बा…।

 

हालांकि, अखिलेश के इस ट्वीट पर कई लोगो ने उनके फेवर में प्रतिक्रिया दी तो कुछ ने उनकी ही बखिया उधेड़ दी। बता दें समाजवादी पार्टी की और से भी लगातार थीम सांग जारी किए जा रहे हैं। ये टाइटल सोंग “नई हवा है…नई सपा है..” और
” 22 में बाइसिकल” है।


यूपी में “सब बा”, “का बा” के बाद अब यूपी में “ई बा” लॉन्च किया गया है :

शनिवार 21 जनवरी को यूट्यूब पर BJP का एक और थीम सांग अपलोड किया गया है। जिसका टाइटल “यूपी में ई बा” है। इसे नेहा राठौर के लोकगीत “यूपी में का बा” का जवाब माना जा रहा है। गौरतलब हो कि सबसे पहले सांसद रवि किशन ने एक यूट्यूब चैनल worldwide record bhojpuri पर BJP का थीम सोंग “यूपी में सब बा” लॉन्च किया था। जिसका जवाब लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने लोकगीत ” यूपी में का बा” से दिया था। अब “यूपी में ई बा” गाना लॉन्च किया गया है।


BJP के निशाने पर नेहा सिंह राठौर :

नेहा राठौर एक भोजपुरी गायिका है और वो अक्सर अपनी कला के माध्यम से सरकार को कटघरे में खड़ी करती रहती हैं। एक साल पहले उन्होंने “बिहार में का बा” शीर्षक से भी एक गीत सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस गीत में भी उन्होंने बिहार सरकार में बढ़ते भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य का गिरता स्तर और कोरोना काल में बिहार की खस्ता हालत को उजागर किया था। बता दें कि बिहार में वर्तमान सरकार NDA की है यानी BJP और JDU की मिलीजुली सरकार।


वहीं अब चुनावों से पहले नेहा के “यूपी में का बा” में यूपी की खस्ता हालत को दिखाने के बाद BJP की तरफ से भी प्रतिक्रिया आने लगी हैं। यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने “यूपी में ई बा” गाने को ट्वीट कर नेहा सिंह राठौर के “का बा” पर प्रतिक्रिया दी है। जिसके बोल हैं… “यूपी में ई बा..
किसान को 6 हजार बा, राशन दो-दो बार बा, महिलाओं को अधिकार बा, सब गुंडन के बुखार बा, दंगाई की संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा…।

Exit mobile version