अपनी ऑटो के लिए चर्चा में है ये ऑटो ड्राईवर, लोग कर रहें है तारीफ़

Share

तमिलनाडु ( tamil nadu) के एक रिक्शाचालक (auto rikshaw driver) अन्नादुराई (Annadurai) इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ बटोर रहें हैं। उनकी तारीफ इसलिए कि जा रही रही है क्योंकि वो अपने पैसेंजर्स को अपने रिक्शे में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं देते हैं।

अन्नादुराई ने अपने रिक्शे को काफ़ी अच्छे से मेनटेन किया हुआ है। उनके रिक्शे में मैगज़ीन, आईपैड, लैपटॉप, Free wifi, हैंड सेनेटाइजर जैसी सुविधाएं पैसेंजर को मुफ्त में दी जाती हैं। समाचार एजेंसी ANI को अन्नादुराई ने बताया कि उनके लिए कमाई करने से ज़्यादा पैसेंजर्स की खुशी और सुख सुविधा मायने रखती है।


10 साल से चला रहे हैं ऑटो:

जानकारी के मुताबिक अन्नादुराई चेन्नई के तंजावुर जिले के पेरावुरानी गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता और बड़े भाई भी ऑटो चलते हैं। वो खुद 10 साल से ऑटो चला रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने यात्रियों की सुख सुविधा के बारे में सोचते हुए सबसे पहले अपने रिक्शे में न्यूज पेपर रखना शुरू किया था।

अन्नादुराई की लग्ज़री ऑटो (तस्वीर : ANI)

बाद में यात्रियों के लिए सुख सुविधाएं बढ़ने लगी और इनमे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, लैपटॉप, आईपैड, फ्रिज, फ्रूट्स और स्नेक्स भी शामिल हो गए, वो भी मुफ्त में। अन्नादुराई खुद बताते हैं कि पहले उन्हें यात्रियों का इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन अब यात्री उनका इंतजार करते हैं।

12वी में छोड़ दी थी पढ़ाई:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्नादुराई को आर्थिक समस्याओं के चलते अपनी पढ़ाई 12वी में छोड़नी पड़ी। लेकिन उनका हुनर और ज्ञान कमल का हैं। वो ऑटो चलाते हैं लेकिन फर्राटेदार अंग्रेज़ी बोलते हैं। यही कारण है कि बड़ी बड़ी कंपनियां उन्हें स्पीच देने के लिए अपने प्रोग्राम में बुलाती हैं।

अन्नादुराई ने अपने ज्ञान का प्रयोग अपने काम मे किया और ऑटो को सुपर स्पेशलिटी ट्रीटमेंट वाला ऑटो बना लिया। अन्नादुराई की कमाल की मैनेजमेंट स्किल की तारीफ़ आनन्द महिंद्रा (anand mahindra) ने उन्हें “प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट” कहकर की है।


अन्नादुराई की ये है खास बात :

अन्नादुराई अपने यात्रियों को मुफ्त में wifi और गैजेट्स का इस्तेमाल करने देते हैं लेकिन उनकी एक और खास बात ये है कि वो डॉक्टर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, सेनेटाइज़ेशन वर्क से जुड़े लोगों को मुफ्त में यात्रा कराते हैं। ट्विटर पर लोग उनके इस काम के लिए उनकी तारीफ कर रहे हैं।

ऑटो में आईपैड, लेपटॉप, मैगज़ीन के साथ free wifi (तस्वीर : ANI)

एक ट्विटर यूज़र श्रीकांत ने उन्हें जीनियस कहा, तो किसी ने उनके काम के लिए उन्हें सलामी दी। इस बीच ANI के साथ अपनी बातचीत वाले ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अन्नादुराई ने लिखा, ” डिअर ANI टीम, मैं आपका शुक्रगुज़ार हूँ कि आपने इसमें दिलचस्पी ली। आपकी ये पोस्ट मुझे और ज़्यादा कॉन्फिडेंस देती है और अपने यात्रियों के लिए और भी बहुत कुछ करने की प्रेरणा भी…।”