0

एक छात्रा को रेप और जान से मारने की धमकी को भाजपा और आरएसएस ने गलत क्यों नहीं कहा – आशुतोष

Share

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खिलाफ खड़ी हुई दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकी मिलने के बाद सोमवार को भाजपा पर आम आदमी पार्टी नें निशाना साधा. आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, “एक लड़की को सोशल मीडिया पर दुष्कर्म की धमकी दी जा रही है. एक भी भाजपा नेता या आरएसएस सदस्य ने इसे गलत नहीं कहा या इसकी निंदा नहीं की. क्यों?”
ज्ञात हो कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए सेना के एक कैप्टन की बेटी व दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा था. जिसके बाद से उन्हें बाद में ‘राष्ट्रविरोधी’ करार देते हुए सोशल मीडिया पर दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी दी गई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रविवार को इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोला था और कहा था कि अब यह ‘गुंडों’ और ‘अपराधियों’ की पार्टी बन गई है. केजरीवाल ने कौर का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, “इसे सुनिए. यह भाजपा है. वे हमारे देश को बर्बाद कर देंगे. हर किसी को उनकी गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.” केजरीवाल ने कहा था, “हमारी बेटियों और बहनों को दुष्कर्म की धमकी देना, क्या यही भाजपा की देशभक्ति है? इन लोगों को शर्म आनी चाहिए.”
यह पूरा घटनाक्रम दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में एबीवीपी द्वारा एक समारोह को जबरन रद्द कराए जाने के एक दिन बाद बुधवार को दिल्ली के रामजस कॉलेज के बाहर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) और आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी के बीच हुई झड़प के बाद और तूल पकड़ता जा रहा है. रद्द किये गए समारोह को जेएनयू के छात्र उमर खालिद संबोधित करने वाले थे. खालिद को पिछले साल JNU विवाद के बाद जेल में डाला गया था.

Exit mobile version