कल ( 1मई) को 40 पुलिसकर्मी गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर दबिश देने चंदौली ज़िले के मनराजपुर गाँव पहुँचे। कन्हैया नहीं मिला। घर पर उसकी 2 बेटियाँ-निशा यादव और गुंजा यादव थीं। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें इतना पीटा कि निशा की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने निशा को फाँसी पर लटका दिया ताकि मामला हत्या का न लगकर सुसाइड का लगे।
जिला चंदौली, सैय्यद राजा थाने मे @chandaulipolice ने फरार आरोपी कन्हैया यादव की एक बेटी निशा यादव को पीट-पीट कर मार दिया। दूसरी घायल है बलात्कार की अशंका है! @myogiadityanath ने कहा था निर्दोषों पर कार्यवाही नहीं होगी। आरोपी के घरवालों को मारना जायज़ है? @WasimAkramTyagi pic.twitter.com/9X85JOYZ8Z
— @Misra_Amaresh (@misra_amaresh) May 2, 2022
गुंजा का कहना है- करीब 40 पुलिसवाले डायरेक्ट घर में घुसने लगे। हम लोग गेट बंद करने लगे तो वे हमें मारने लगे। दीदी खुद को बचाने के लिए दूसरे कमरे में भागी और दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन गेट खोलकर उसे मारा गया। वह कुछ देर तक मुझे आवाज देती रही- गुंजा बचाओ, कुछ देर बाद आवाज़ आनी बंद हो गई।
In UP's Chandauli, a woman died allegedly during police raid at gangster Kanhaiya Yadav's residence. Family alleged murder in the complaint. FIR registered under section 304, 452 and 323 against SHO Uday Pratap Singh, Sanjay Singh, four female constables. pic.twitter.com/76GxpVTM63
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 2, 2022
“एक कॉन्स्टेबल नीचे कुर्सी लेकर गया। मैंने उसका हाथ पकड़ा, मुझे भी ब्लड लग गया तो उसने हमको झटक दिया। उसके बाद वह अंदर गया। सभी 5-10 मिनट के बाद बाहर आए। फिर सब चले गए। उनके जाने के 10 सेकेंड के भीतर हम उस कमरे में पहुंचे। देखे तो दीदी पंखे से लटकी हुई थी।”
Tension in UP's Chandauli district following raid at residence of gangster Kanhaiya Yadav. A woman died under mysterious circumstances, family alleged killed by raiding cops. Victim's sister injured. Later, policemen were also attacked. Senior officials on the spot. pic.twitter.com/xCsnrMvlfz
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 1, 2022
पोस्टमार्टम में गले पर मामूली सी चोट दिखाई गई हैं। जबकि चश्मदीद गुंजा का कहना है कि उसे बुरी तरह से पीटा गया था। और मारकर ही पुलिस ने उसे फाँसी से लटका दिया गया।
कल दिनांक 01/05/22 को जनपद चन्दौली के थाना सैयदराजा अन्तर्गत मनराजपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मृत्यु का प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस द्वारा प्रचलित कार्यवाही के सम्बन्ध में #SP_Cdi का वक्तव्य👇#UPPolice@homeupgov @dgpup @Uppolice @adgzonevaranasi https://t.co/F5yCXlHJKJ pic.twitter.com/H8Q1Qa8KKa
— Chandauli Police (@chandaulipolice) May 2, 2022
कुछ महीने पहले कासगंज में, 20-21 साल के अल्ताफ़ को भी ऐसे ही पुलिस कस्टडी में मार दिया गया था। और बाद में बाथरूम की टौंटी से लटका दिया और कह दिया कि आत्महत्या की है।