गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कल गणना होने वाली है. दोनों ही राज्यों में लगभग हर एग्जिट पोल के परिणाम भाजपा के पक्ष में बताया जा रहा है.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से पूर्व कांग्रेस के नेताओं द्वारा एक्जिट पोल के परिणामों के गलत बताते हुए जीत के दावे किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने का दावा किया.
"Exit polls are bogus, manipulated & not based on facts. I have visited corners of Himachal Pradesh & most people are in favour of Congress. I am confident that Congress will win with majority," says Himachal Pradesh Chief Minister Virbhadra Singh pic.twitter.com/yXR0WKRVLG
— ANI (@ANI) December 16, 2017
वीरभद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल बेकार हैं और तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल के हर कोने में गया हूं और अधिकतर लोग कांग्रेस के पक्ष में हैं. वीरभद्र का यह बयान उस वक्त आया है, जबकि तमाम एक्जिट पोल्स में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में कांग्रेस की पराजय होने की संभावना बताई जा रही है.