धर्म परिवर्तन को लेकर यूपी पुलिस ने यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और वीसी को भेजा नोटिस

Share

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज स्थित एक कृषि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति और एक प्रशासनिक अधिकारी को अवैध धर्मांतरण के मामले में नोटिस भेजा है. पुलिस के अनुसार, कथित अवैध धर्म परिवर्तन के खिलाफ 15 अप्रैल को कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और 56 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 53 आरोपी जमानत पर बाहर हैं, जबकि तीन लोग फरार हैं।

मामले के जांच अधिकारी अमित मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “चांसलर डॉ. जेट्टी ओलिवर, कुलपति बिशप राजेंद्र बी लाल और सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसएचयूएटीएस) के प्रशासनिक अधिकारी विनोद बी लाल को बयान दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। प्रयागराज निवासी बिशप पॉल को भी नोटिस दिया गया है। SHUATS उत्तर प्रदेश में एक कृषि विश्वविद्यालय है जिसे एक सदी से अधिक समय पहले स्थापित किया गया था।

मिश्रा ने कहा, ‘नोटिस सोमवार को जारी किया गया और चारों को 29 दिसंबर को बयान दर्ज कराने के लिए कोतवाली पुलिस थाने में पेश होने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘जांच के दौरान यह पाया गया कि अवैध धर्मांतरण के उद्देश्य से विदेशी धन प्राप्त किया गया था. यह भी पाया गया कि इसमें से कुछ धन यूनाइटेड किंगडम से प्रशासनिक अधिकारी विनोद बी लाल के बैंक खाते में भेजा गया था, जिसे यहां मामले के आरोपियों को वितरित किया गया था।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों को इस संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। शिकायत के अनुसार फतेहपुर के हरिहरगंज इलाके में स्थित इवेंजेलिकल चर्च ऑफ इंडिया में गरीब पृष्ठभूमि के लोगों का अवैध धर्म परिवर्तन किया गया। चर्च के पादरी विजय मसीह को मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया था। प्राथमिकी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।