0

U-19 वर्ल्ड कप- चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत

Share

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्राफी को चौथी बार अपने नामकर लिया है. शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में उसने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने 38.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया. भारत की तरफ से मनजोत कालरा ने 101 और हार्विक देसाई ने 47 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. भारत अब चार बार अंडर-19 विश्व कप विजेता बन चुका है. इससे पहले साल 2000, 2008 और 2012 में भी उसने यह टूर्नामेंट जीता था.

मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. इस टूर्नमेंट में शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. शुभमन गिल ने इस टूर्नमेंट में कुल 5 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने एक शतक समेत 3 अर्द्धशतक बनाये. पूरे टूर्नमेंट में गिल ने कुल 372 रन बनाए है.
मनजोत के शतक के अलावा हार्विक देसाई (40*), शुभमन गिल (31) और कप्तान पृथ्वी शॉ (29) ने अच्छा योगदान दिया. टीम इंडिया राहुल द्रविड़ की कोचिंग में वर्ल्ड कप में उतरी टीम इंडिया पूरे टूर्नमेंट में अजेय रही उसे कोई भी टीम हरा नहीं पाई.

Exit mobile version