बिहार के बेगुसराय में बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने मोदी सरकार के प्रस्तावित ट्रिपल तलाक़ ( मुस्लिम महिला बिल) का विरोध किया. बताया जाता है, कि लगभग 50000 मुस्लिम महिलाओं ने इकठ्ठा होकर मोदी सरकार के इस बिल का भारी विरोध किया.
वहाँ मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने न्यूज़ चैनल्स पर होने वाली डीबेट्स के ताल्लुक से कहा – “हर रोज़ तीन तलाक के नाम पर सिर्फ 4 मुस्लिम महिलाओं को न्यूज चैनल पर बैठा कर इस्लाम को गलत साबित करने वाले और ये दिखाने वाले, कि सभी मुस्लिम महिलाएं इस्लाम में तब्दीली चाहती हैं। दरअसल एक झूठ फैला रहे हैं, उन्होंने कहा कि ये लोग टीवी डीबेट्स के ज़रिये दुष्प्रचार कर रहे हैं.
उन महिलओं ने कहा- कि उन लोगों को अब ये नज़र नहीं आ रहा है कि उन 4 मुस्लिम औरत को छोड़ कर पूरे देश में लाखों लाख मुस्लिम समुदाय की औरत सड़कों पर निकल कर बता रही हैं, कि हमको अपने शरीयत से मोहब्बत है, सरकार अपने फैसले को वापस लें.
इसी के साथ पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा – प्रधानमंत्री मोदी पहले अपनी बीवी को संभालें फिर हमारी फ़िक्र करें” ये गुस्से से भरी मुस्लिम महिलायें, जोकि बिहार के बेगूसराय की रैली में आई हुए थी. AIPLB आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ज़ेरे क़यादत ५० हज़ार मुस्लिम महिलाओं ने J. K. हाई स्कूल से ट्रैफिक चौक होते हुए, कचहरी होकर होते हुए गांधी स्टेडियम मैदान तक जाकर डिस्ट्रिक्ट क्लेक्टर को मेमोरेंडम भी दिया.
उन्होंने कहा – कि हमें हमारी शरियत से प्यार हे. हम हुकूमत की इस में मदाखलत को बिलकुल भी बर्दश्त नहीं करेंगे. वक़्त हे के हुकूमत होश में आये और अपना ये बिल जहाँ हे वहीँ से वापस ले ले.