पूरे भारत मे ऐसे मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखा सामरिक शौर्य

Share

Republic day parade 2022: 26 जनवरी 2022 को पूरे देश ने 73वां गणतंत्र दिवस मनाया. हर साल की तरह जनपथ पर अनेक राज्यों और मंत्रालय कि ओर से झांकियां प्रास्तुत की गई. कार्यक्रम कि शुरूआत सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेशनल वार मैमोरियल जाकर शाहिदों को श्रृधांजली देने से हुई. पीएम. मोदी ने वार मेमोरियल में करीब 26 हज़ार जावानों को नमन किया और राजपथ पहुंचे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राजपथ पहुचनें के बाद पीएम मोदी ने उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ और 21 तोपों की सलामी के बाद परेड को हरी झंडी दिखाई गई.


राज्यों, मंत्राल्यों के साथ सेना की झांकियाः

परेड में सबसे पहले हार्स कैवेलरी 61 की टुकड़ी रही. कहा जाता है कि ये पूरी दुनिया में सेवारत सक्रिय हार्स कैवेलरी रेजिमेंट हैं. इसके बाद सेंचुरियन टैंक, पीटी-76 और एमबीटी अर्जुन एमके टैंकों ने प्रदर्शन किया. अब बारी सिख लाइट इन्फैंट्री की थी जिसे रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल एम. एम नरवणे ने लीड किया.  इसके बाद नौ सेना, वायु सेना और डी आर डी ओ की सामरिक शाक्ति का प्रदर्शन किया गया.

परेड में करीब 12 राज्यों की झांकियां निकाली गई. इसमें हरियाणा, पंजाब, मेघालय, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, गुजरात, गोवा, उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य शामिल हैं. हरियाणा की झांकी में जहां, ताकत और खेल कूद को दर्शाया गया.

वही पंजाब की झांकी में दिखाया गया कि कैसे पंजाब ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया. यूपी की झांकी के केन्द्र में विश्वनाथ कोरिडोर रहा, वही यूपी की एक जिला एक उत्पाद की नीति को भी जगहा दि गई. गोवा की झांकी गोअन विरासत के प्रतीक पर आधारित थी. तो दुसरी ओर देवभूमी उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा और बद्रीनाथ मंदिर को दर्शाया गया.

इसके अलावा संस्कृति मंत्रालय, डाक विभाग, वस्त्र विभाग मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, केन्द्रिय गृह मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय समेत 9 मंत्रालयों की झांकियां निकाली गई. बात सांस्कृतिक झांकी कि की जाए तो करीब 15 राज्यों के 485 नर्तकों ने मिलकर राजपथ पर सांस्कृतिक झांकी निकाली.


आकाश और ज़मीन पर सेना की गर्जनाः

राजपथ पर हुई परेड में जबां तीनों सेनाओं ने अपना दमखम दिखाया. वही बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल की सीमा भावानी और उनकी मोटरसाइकिल टीम ने परेड में खासा प्रदर्शन किया. दुसरी ओर आकाश में सुखोई-30 एम आई, जगुअर, राफेल और दो मिग-29 यूपीजी की गर्जना देखने को मिली.

6 राफेल ने एरोहेड फार्मेशन में उड़ान भरी. अमृत फोर्मेशन में 17 जगुअर ने एक साथ उड़ान भरकर सेना के सोर्य की गाथा रची. रूद्र फोर्मेशन में 2 ध्रुव हेलिकॅप्टर और 2 ए एल एच रूद्र हेलिकॅप्टर ने भाग लिया. इसका नेतृत्व एविएशन  स्पेशल आपरेशंस के कर्नल सुदिप्तो चाकी ने किया.

कुछ यूं मनाया गया देश भर में 73वां गणतंत्र दिवस:

भारत के 73वे गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथसिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सभी को शुभकामनाएं दी। अमित शाह ने इस मौके पर कहा, “भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन करता हूं। आइए आज हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें।” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “यह अवसर लोकतंत्र के जश्न मनाने और संविधान में निहित मूल्यों और विचारों को संजोने का है”



दूसरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केरल के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया और गणतंत्र दिवस की बधाई दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ध्वज फ़हराया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ” गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखंड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है”

गणतंत्र दिवस पर पहाड़ो में तैनात भारतीय जवानों के हौसले बुलंद दिखे। लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पर तैनात आईटीबीपी के जवानों ने 15 हज़ार फीट ऊपर पहाड़ो में -35 डिग्री के तापमान में तिरंगा फहराया और गणतंत्र दिवस मनाया। वहीं जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर भी तिरंगे की शान देखने को मिली।