इंडिया टीवी. देश का एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान. इनका का एक ट्वीट देखा. ट्वीट ऐसा की स्वयं प्रतिष्ठा (प्रतिष्ठित वाली) भी शर्मा जाए. जो सैफ और करीना के बेटे तैमुर अली खान के बारे में था. ट्वीट कुछ यूं था कि ‘जानिए तैमुर का डायपर कौन चेंज करता है?’
अब कोई भी करता हो हमें इससे क्या लेना देना! अब क्या कहा जाए इस पत्रकारिता के स्तर को. भारतीय पत्रकरिता सच में कितनी खोजी पत्रकारिता हो गयी है न! विडम्बना देखिये सेलेब्रिटीज के बेटे और बेटियों को मीडिया पहले इतनी कवरेज देगा, फिर यही मीडिया एक पैनल में कुछ गणमान्यों के साथ बहस करेगा कि देखिये इस बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में कितना ‘नेपोटिज्म’ है. इसी नेपोटिज्म को बढ़ावा को बढ़ावा भी तो आप ही दे रहे है.
लगे रहे इसी तरह की खोजी पत्रकारिता में. कहीं ऐसा न हो कि इसी खोजी पत्रकारिता के चलते एक दिन इस पेशे की मर्शिया पढ़ी जाने लगे.
हालांकि ये अकेला न्यूज़ चैनल नहीं है देखिये कुछ और सैंपल?
नैनी नहीं ये बदलते हैं तैमूर का डायपर, नाम सुन नहीं होगा यकीन #TaimurAliKhan @KareenaOnline #Bollywood https://t.co/SxfR42PF0e
— Dainik Savera Times (@saveratimes) January 6, 2018
एनबीटी ने तैमुर के बिना सैफ-करीना हैडिंग से एक न्यूज़ बना डाली
आजतक ने कुछ इस तरह तैमुर की दिवाली को कवर किया था
देखिये सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान की पहली दिवाली की झलक https://t.co/XikFy5HrgR
— AajTak (@aajtak) October 20, 2017
https://twitter.com/indiatvnews/status/949577616310263808