0

सोशलएक्टिविस्ट से मारपीट, दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

Share

दिल्ली के ओखला क्षेत्र में अपराधिक तत्वों ने युवा समाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली के साथ बेरहमी से मार पीट की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अबुल फजल के एन ब्लाक में, कार पार्क करने को लेकर कुछ गुंडों ने शहजाद पर हमला कर दिया और उनके साथ बेरहमी से मार पीट की. उन्हें गंभीर हालत में अल शिफा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बाद पीड़ित शहजाद ने जामिया नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है लेकिन शहजाद की शिकायत है कि अभी तक पुलिस इस मामले में लीपा पोती ही कर रही है, और एक भी आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पीड़ित शहजाद ने जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, उनमें मिर्जा जुनैद, आदिल बेग और एक इनके साथी पर मारपीट का आरोप है, और उनके भाई महबूब पर पीडित को धमकी देने का आरोप है.
25 वर्षीय नौजवान यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, और दक्षिणी दिल्ली के ओखला में रहते हैं. शहजाद अली समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले संगठन यूनाईटिड अगेंस्ट हेट के सदस्य हैं. देश में होने वाली नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं.