चंडीगढ़। पंजाब सरकार में नए स्थानीय निकाय मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को अपना पदभार औपचारिक रूप से संभाला। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब में अब नया सवेरा हो चुका है, काले बादल छठ गए हैं।
राजनीति को मैं कोई धंधा नहीं बनाना चाहता और मेरा इतिहास देखोगे तो पता चल जाएगा। इसी के साथ ही सिद्ध ने कपिल शर्मा के शो को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं कॉमिडी शो नहीं छोड़ूंगा। इसके कारण से मेरा काम भी प्रभावित नहीं होगा।
मैं रात में रिकॉर्डिंग करूंगा और सुबह अपने ऑफिस में मिलूंगा। ये काम मुश्किल जरूर है लेकिन इसे जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब की पूरे जी जान से सेवा करूंगा। पंजाब को संवारने के लिए काम करूंगा।
ये मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिद्धू ने कहा कि हमें पहले 6 माह में अच्छी सोच और अच्छे जज्बे से काम करना होगा। कैप्टन के पास ऐसे लोग है जिन्हें अनुभव है और यहां तक कि साफ छवि के है। हमे पंजाब में विश्वास जगाना होगा