0

नशे के खिलाफ़ इस महिला को मिल रहा जनसमर्थन

Share

स्वाति मालीवाल. जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष. जब अध्यक्ष बनी थी तब काफी बवाल कटा था. लेकिन स्वाति ने जवाब अपने काम से दिया. और जिम्मेदारी मिलने के बाद जिम्मेदारी का खूब निर्वहन किया. अब स्वाति अपने काम से खूब तारीफ बटोरती है. खासकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर
स्वाति ने आजकल शराब माफिया के खिलाफ मुहीम छेड़ रखी है. स्वाति महिला सुरक्षा को लेकर कोई समझौता करने की स्थिति में नहीं है. स्वाति ने ट्वीट किया कि ‘रातो रात कई सौ गाड़िया हमारी एक आवाज़ पे राजघाट आयी और परवीन को घर तक छोड़ने गई। ये साफ दर्शाता है कि अवैध शराब के खिलाफ हमारी मुहीम में पूरी दिल्ली हमारे साथ है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे!’


यूं मिली सराहना 

  • एक ट्विटर यूजर ने लिखा ‘कंधों से मिलते हैं, कंधे कदमो से क़दम मिलते हैं। हम चलते हैं जब ऐसे तो, दिल दुश्मन के हिलते हैं।’ और ट्विटर पर #Swati_Vs_शराब_माफिया ट्रेंड कर  रहा था.
  • इंडिया टुडे के एक पत्रकार ने स्वाति को कोट करते हुए लिखा कि ‘सुन रहे हैं LtGovDelhi @HMOIndia @PMOIndia सिर्फ दिल्ली पर आधे राज का दावा ही करेंगे ये कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी लेंगे? क्या ये अपराध स्थानीय SHO, ACP और DCP की जानकारी में नहीं होगा? क्या लोकल पुलिस की मिलीभगत के बिना माफिया इतना बेखौफ़ है? जवाब दीजिए’


फिल्मकार विनोद कापड़ी भी इनकी तारीफ करते नजर आते है.

  • https://twitter.com/vinodkapri/status/938711317443219456
Exit mobile version