आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में किये हमले के बाद देश में पाकिस्तान के विरुद्ध उठ रहे गुस्से और पाकिस्तान के विरुद्ध जवाबी कार्यवाही की उठ रही मांग के बाद आज रात 3:30 बजे सेना ने पाकिस्तानी सीमा के अंदर कुछ बम गिराए हैं.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर इस बात को एक्सेप्ट किया है, कि भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा बालाकोट के पास बम गिराए गए हैं. देखें ट्वीट में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने क्या कहा ?
पाक सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया
“भारतीय विमानों ने मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से घुसपैठ की. पाकिस्तानी वायु सेना की तरफ़ से तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की गई जिसके बाद वो भागने लगे.”
Indian Air Force violated Line of Control. Pakistan Air Force immediately scrambled. Indian aircrafts gone back. Details to follow.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) February 25, 2019
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने एक और ट्वीट में कहा
“भारतीय विमानों ने मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर से घुसपैठ की. पाकिस्तानी वायु सेना की तरफ़ से तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की गई जिसके बाद वो भागने लगे.” “भागते हुए उन्होंने हड़बड़ा कर कुछ बम गिराए जो बालाकोट के नज़दीक गिरे. इसमें कोई नुक़सान या कोई हताहत नहीं हुआ है.”
Indian aircrafts intruded from Muzafarabad sector. Facing timely and effective response from Pakistan Air Force released payload in haste while escaping which fell near Balakot. No casualties or damage.
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
Payload of hastily escaping Indian aircrafts fell in open. pic.twitter.com/8drYtNGMsm
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) February 26, 2019
इस हमले की ख़बर आने के बाद से ही ट्विट्टर में भारतीय सेना के इस पराक्रम पर प्रतिक्रियाएं आना शुरु हो गई हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हमले पर ट्वीट करते हुए कहा – मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं
🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा – LOC के पार ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए हमारी बहादुर वायुसेना को बधाईयाँ.
Congratulations to our brave air force for a brilliant operation across the LOC.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) February 26, 2019
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया – हम अपनी वायुसेना के पायलट्स की बहादुरी को सलाम करते हैं, हमें अपनी सेना पर गर्व है जय हिंद
We salute bravery of our pilots and Air Force. We are blessed and proud of our forces. Jai Hind
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 26, 2019
अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया – मैं भारतीय वायु सेना के उन पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमें गौरवान्वित किया है
I salute the bravery of Indian Air Force pilots who have made us proud by striking terror targets in Pakistan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2019