क्या आप सोच सकते हैं, कि आप दो से तीन माह दिनरात महनत करें और एक दिन आपका बनाया आशियाना किसी आग की चपेट में आ जाये. आपने दिन रात एक करके अपनी जीविका चलाने के लिए न जाने कितने पापड बेले हों और अंत में जब आपको उसका फल मिलने वाला हो तो आपका सब कुछ जलकर रकः हो जाए ! उत्तरप्रदेश का एक जिला है संतकबीर नगर, जहाँ का किसान हर साल अपने जलते खेत खलिहानों से परेशान है. असल में किसानों की बात करने वाले आते और जाते रहते हैं, पर मसला ये है कि वादे तो सब करते हैं पर निभाता कोई नहीं. इसी समस्या से परेशान होकर संतकबीर नगर के युवाओं ने एक सोशलमीडिया कैम्पेन चलाया है. इस कैम्पेन का मकसद सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक अपनी आवाज़ को पहुँचाना है. इस कैम्पेन में युवाओं ने एक आवेदन पत्र लिखा है, जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं का ज़िक्र है, पढ़ें नीचे लिखा गया आवेदन पत्र :-
सेवा में :
आदित्यनाथ योगी जी मुख्यमंन्त्री उत्तरप्रदेश
श्री शरद त्रिपाठी जी सांसद लोक सभा क्षेत्र खलीलाबाद (भाजपा)
श्री जय चौबे जी विधायक 313 खलीलाबाद (भाजपा)
श्री राकेश सिंह बघेल विधायक मेंहदावल विधान सभा 312 (भाजपा)
श्री राम चौहान विधायक धनघटा विधान सभा 314 (भाजपा)
विषय है :: जिला संतकबीर नगर की ख़स्ताहाल सड़कें बिजली शिक्षा सूरक्षा और बेरोजगारी तथा परिवहन और बस स्टॉप शौचालय रोड लाईट जल निकासी व अन्य बहुत सारी समस्याएँ हैं जिनका आप सभी महानुभाओं को पूर्ण ज्ञान है। और आप सभी से जिन वादों पर चुनकर आये हो जनता को उम्मीद है आप लोग विकास से सूख चुके जिला संतकबीर नगर को विकास रुपी हरियाली से सुसज्जित करोगे ,
और इन सभी जरूरी चीजों से भी जरूरी विषय है हर साल गेहूं की फसल पक जाने पर लगने वाली आग का मामला है जो साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। पर इस मामले पर सरकार द्वारा कोई विकल्प नहीं तलाश किया जा रहा है। ना तो बिजली के तारों का नवनीकरण हुआ ना ही दमकल विभाग का विस्तार हुआ जब की होना यह चाहिए था की इन सब घटनाओं से सबक लेते हुए सरकार को और जिला प्रसासन को इस पर ध्यान देते हुए। दमकल विभाग की गाड़ियां हर थानों पर या सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रखने का प्रवधान होता ताकि आग लगने वाली जगह पर तत्काल फायर बिर्गेड की गाड़ियां पहुँच जातीं और नुक्सान कम से कम होता। पर ऐसा कुछ हुआ नहीं जो बहुत ही शर्मनाक है। अतः आप लोग इस पर ध्यान केंद्रित करें और इस का हल निकालें ताकि समाज आप को अच्छे नजर से देखे और जाने के बाद शुद्ध शब्दों में आप लोग को याद करे।
आप लोग अपने फंड से या अपनी सरकारों से बजट लाकर कम से कम हर थानों पर फायर बिर्गेड की 2 गाड़ियां खड़ी करवायें जिस से आने वाले दिनों में इस नुकसान से बचा जा सके।। आप लोग का अहसान होगा जिला संतकबीर नगरकी आम जनता पर।
सौजन्य से:: समस्त जिला संतकबीर नगर वासी
तस्वीरों में देखें, किस तरह जल जाते हैं खेत खलिहान-