0

पीएम मोदी ने दी आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं, आज दिखाएँगे कई योजनाओं को हरी झंडी

Share
Md Zakariya khan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल की सुबह-सुबह देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने समाज के गरीब और कमजोर तबके को आगे बढ़ने की उम्मीद दी. हमारा संविधान बनाने वाले बाबा साहेब के प्रति हम हमेशा आभारी रहेंगे.
बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास है, क्योंकि इस दौरान पीएम मोदी, प्रदेश में ‘ग्राम स्वराज अभियान’ और आदिवासियों के सामाजिक आर्थिक विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.
वहीं अंबेडकर जयंती के अवसर पर गुजरात में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी को चुनौती दी है कि वे बीजेपी नेताओं को अंबेडकर की प्रतिमा को हाथ भी नहीं लगाने देंगे.
ज्ञात होकि 2 अक्टूबर के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी के ऊपर दलित और आदिवासियों को विश्वास में लेने का भारी दबाव है. जिसके चलते भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी कोई कसार बाकी नहीं रखना चाहते.

Exit mobile version