0

भारतीय मुस्लिमों को पाकिस्तानी कहने पर हो 3 साल की सज़ा

Share
Avatar

भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तानी कहे जाने के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रस्ताव रखा कि केंद्र सरकार ऐसा कानून लाए, जिसमें किसी भारतीय मुसलमान को पाकिस्तानी कहने पर तीन साल की सजा हो.

क्या कहा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने

ओवैसी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस में भाग लेने के दौरान यह मांग रखी. ओवैसी ने कहा कि कानून को अपराध के तीन साल तक कारावास की सजा देनी चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार संसद में ऐसे बिल नहीं लाएगी.
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने यह भी कहा कि भारतीय मुसलमान मोहम्मद अली जिन्ना के द्वि राष्ट्र सिद्धांत को अस्वीकार कर चुका है. ओवैसी ने पहले भी बयान में कहा कि तीन तलाक कानून सामाजिक बुराइयों का हल नहीं है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि तीन तलाक विधेयक लाना मुस्लिम पुरुषों को जेल भेजने की एक चाल है. उन्होंने ट्रिपल तलाक बिल को “महिला विरोधी” करार दिया था.

शरीयत की रक्षा के लिए भारतीय मुसलमान एक हों-ओवैसी

AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने बीते शनिवार को ‘शरीयत’ की रक्षा के लिए भारतीय मुसलमानों से एक होने का आह्वान किया था. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मुद्दे पर दिए गए फैसले को अस्पष्ट बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं कह सकता कि एक बार में तीन दफा तलाक बोलने पर शादी समाप्त हो जाएगी या फिर उसे केवल एक तलाक माना जाएगा. उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया कि सरकार कैसे संसद में विधेयक ला सकती है. उन्‍होंने नरेंद्र मोदी सरकार से पूछा कि क्या सरकार उन महिलाओं को आर्थिक सहायता मुहैया कराएगी, जिनके पतियों को तीन साल जेल भेज दिया जाएगा.
ओवैसी ने कहा कि वर्ष 2005 से 2015 के बीच भारत में 80,000 से ज्यादा दहेज हत्याएं हुई हैं. दहेज के लिए हर दिन 22 महिलाओं को मारा जाता है और निर्भया घटना के बाद भी बलात्कार के मामलों में कोई कमी नहीं आई है. कानून के पास इन सबका जवाब नहीं‍ है.

20 लाख हिंदू महिलाओं को उनके पतियों ने छोड़ दिया है- असदुद्दीन ओवैसी

एमआईएम मुख्यालय दारुसलाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि कानून, अपनी पत्नियों को छोड़ने वाले पतियों की एक नई समस्या की ओर ले जा सकता है. उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के बारे में बोलने लेकिन ‘हिंदू बहनों’ की अनदेखी करने पर पीएम मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ’20 लाख हिंदू महिलाओं को उनके पतियों ने छोड़ दिया है’, क्या मोदी इनके बचाव में भी आएंगे?

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है-ओवैसी

पिछले दिनों पहले ही असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले को लेकर भी हरियाणा की खट्टर सरकार पर जोरदार हमला बोला था. ओवैसी ने कहा था ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा. वहां के निवासी हमारे भाई बंधु हैं. कश्मीरियों पर हमला करके हम उन्हें क्या संदेश दे रहे हैं? उन्होंने क्या गुनाह किया है? उनपर हमले करने वाले कौन लोग थे? लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने की जगह सरकार सिर्फ उनपर अपनी विचारधारा को थोप रही है।’