एक दिहाड़ी मज़दूर की परेशानियों पर केंद्रित है Matto ki Saikil

Share
Nalini Singh

फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ का ट्रेलर हाल ही के दिनों में रिलीज़ हुआ चुका है और अब 16 सितम्बर को ये फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन एम गनी ने किया है। जाने माने निर्देशक प्रकाश झा इस फिल्म मे एक मजदूर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जो रोज मेहनत करके और खून पसीना एक करके अपने परिवार का पेट पालता है।

बॉलीवुड के महान निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ने अभी तक फिल्मों के सफर में एक से एक सुपरहिट फिल्में बनाई हैं वे हमेशा से अपनी हर फिल्म में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को दर्शाते हैं और उनकी हर फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आती है। बात करते है उनकी फिल्मों की जैसे जय गंगाजल,’सांड की आंख, और भी बेहतरीन फिल्में बनाई है उन्होंने इन फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाया था और दर्शकों ने उनको बेहद पसंद किया था।

अब बात करते हैं प्रकाश झा की आने वाली नई फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार रहा इस फिल्म मे प्रकाश लीडिंग ऐक्टर है। आप फिल्म के नाम से ही समझ गए होंगे कि यह फिल्म एक साइकिल के इर्द-गिर्द घूमते नजर आती है। मट्टो इस फिल्म मे दिहाड़ी मजदूर है और वो कैसे अपने परिवार के लिए पैसे कमाने रोज साइकिल से शहर जाता है और मेहनत करके चार पैसे कमाता है।

प्रकाश झा ने इस फिल्म के लिए क्यों भरी थी हामी

प्रकाश ने बताया कि जब उनके पास इस फिल्म में मजदूर का रोल प्ले करने के लिए आया था उन्होंने देरी ना करके तुरंत हामी भर दी थी उन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी ने उनके दिल को छू लिया था, ये ऐसे लाचार गरीब रोजगार की कहानी है जो बड़े-बड़े हाईवे, ब्रिज और रोड को बनाते हैं लेकिन अपनी जिंदगी ऐसी पथरीली रास्तों के बीच फंस के रह जाती है, जिसकी ना ही कोई उम्मीद और ना ही कोई मंजिल और ना ही कोई रोशनी सिर्फ दुख और दर्द की अंधेरी रात बच जाती है उनके कहा ये फिल्म मुझे मेरे 1980 की यादों में लेकर चली गयी जब मैने अपने करियर की शुरुआत डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स और दामुल से की थी जो मजदूरों के हालात पर बनाई गई थी।

प्रकाश झा ने इसके आगे कहा कि जब डायरेक्टर गनी मेरे पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए और उन्होंने मुझे फिल्म में मट्टो का रोल प्ले करने के लिए कहा और जब मैंने फिल्म की कहानी पढ़ी तो ना सिर्फ एक्टिंग के लिए हा कहा बल्कि प्रोडक्शन की सहायता के लिए भी हाथ बढ़ाया था।

फिल्म के निर्देशक एम गनी ने कहा कि यह फिल्म ‘‘ये एक रोजमर्रा के मेहनताने पर गुजर बसर करने वाले मजदूरों और उनके परिवार की कहानी है, जहां उनकी साइकिल उन्हें सबसे ज्यादा प्यारी है. इस फिल्म की शूटिंग मथुरा में हुई हैं. इस फिल्म में प्रकाश झा के अलावा प्रकाश झा के अलावा मथुरा के थिएटर आर्टिस्ट अनिता चौधरी, डिम्पी मिश्रा, आरोही शर्मा और इधिका रॉय भी शामिल है. यह फिल्म 16 सितंबर 2022 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version