0

महिला पत्रकार के गाल छूने पर हुए विवाद के बाद तमिलनाडु गवर्नर ने दी सफ़ाई

Share

बवाल होने के बाद महिला पत्रकार के गाल छूने के मामले में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने माफी मांग ली है. महिला पत्रकार ने राज्यपाल इस हरकत पर सोशल मीडिया पर विरोध जताया था और इसे अव्‍यवहारिक रवैया बताया था.


महिला पत्रकार ने लिखा था कि मैं राज्‍यपाल के ऐसा करने पर आहत हूं और एक महिला को बिना उसकी अनुमति के इस तरह छूना गलत है. वहीं विपक्षी दल डीएमके ने इस घटना को संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति का अशोभनीय कृत्य करार दिया.  द्रमुक की राज्यसभा सदस्य कनिमोझी ने भी ट्वीट कर गवर्नर की इस हरकत की निंदा की.


राज्यपाल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने किसी गलत उद्देश्य से महिला पत्रकार को नहीं छुआ था. राज्यपाल की मानें तो जिस तरह बुजुर्ग एक को बच्चे को दुलार देते हैं कुछ उसी तरह पत्रकार पर अपनापन दिखाते हुए उन्होंने गाल को छुआ था.
राजभवन से जारी सफाई पत्र में कहा गया कि अगर महिला पत्रकार को राज्यपाल के इस कदम से दुख पहुंचा है तो इसपर वो खेद प्रकट करते हैं और अपने किए पर माफी मांगते हैं.

Exit mobile version