जबलपुर (मध्यप्रदेश): शाहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बेड पर सोते कुत्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिपोर्ट्स का दावा है कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है, पहले भी स्वास्थ्य केंद्र से इस तरह के वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन अस्पताल के प्रबंधन द्वारा कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस घटना के सामने आने के बाद मरीज के परिजनों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
Stray dogs having field day at a govt. health facility in MP's Jabalpur district. Stray dogs sleeping on beds meant for patients and awful state of cleanliness and sanitation caught on camera at Shahpura CHC of Jabalpur district. @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 pic.twitter.com/0QiAfmwCD9
— Anuraag Singh (@anuraag_niebpl) December 5, 2022
शाहपुरा निवासी सिद्धार्थ जैन के अनुसार, रविवार देर रात करीब ढाई बजे अपनी पत्नी को इलाज के लिए शाहपुरा स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। वहां पहुंचने पर उन्हें कोई स्टाफ सदस्य या डॉक्टर नहीं मिला, बल्कि मरीजों के बेड पर स्ट्रीट डॉग्स सो रहे थे। इसके अलावा, उन्होंने वार्डों में पड़े कचरे के ढेर को देखा। जैन ने यह भी आरोप लगाया कि इस स्वास्थ्य केंद्र में दिन में भी डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर मरीजों और उनके परिजनों के साथ धोखा किया जा रहा है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), डॉ संजय मिश्रा ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ सीके अतरौलिया को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
मिश्रा ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है, इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिन पहले भी इस अस्पताल की तस्वीरें सामने आई थीं जहां ऑपरेशन के लिए आई एक महिला को जमीन पर लिटा दिया गया था।