मध्यप्रदेश: सीहोर ज़िले में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ी गई, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

Share

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम बेरखेड़ा-कुर्मी में मंगलवार रात कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। रैली के दौरान अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने ( BR Ambedkar Statue Vandalized in sehore district Madhyapradesh ) के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ इछावर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एएसपी गीतेश गर्ग ने कहा कि मनोज मालवीय की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिन्होंने पुलिस को बताया कि यह घटना एक जुलूस के दौरान हुई थी। मालवीय प्रतिमा के पास खड़े थे, जब रैली में भाग ले रहे पांच लोगों ने कथित तौर पर मूर्ति में तोड़फोड़ की। यह दावा किया गया है कि जुलूस में शामिल पांच आरोपियों अजय राठौर, शेरू वर्मा, सुक्का वर्मा, रवि माली और कुलदीप वर्मा ने पहले प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया और जब मनोज ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने कथित तौर पर उसे पीटा।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि पांच लोगों ने जातिसूचक टिप्पणी के साथ गालियां दीं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 427, 295-ए और 34 एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, एएसपी ने इलाके में हिंदू संगठन की ऐसी किसी रैली की जानकारी होने से इनकार किया है, जिस दौरान यह घटना हुई थी। उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि यह घटना उनके बीच व्यक्तिगत विवाद को लेकर हुई और यह घटना हुई।

बौद्ध अनुयायियों का विरोध प्रदर्शन 6 अगस्त को

बौद्ध अनुयायी कथित अत्याचारों को लेकर 6 अगस्त को सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे हैं। इससे पहले 28 जुलाई को भिंड जिले के ग्राम करोरी में बुद्ध विहार में कुछ असामाजिक तत्व घुस गए थे और वहां शिष्यों के साथ कथित तौर पर हाथापाई की थी। भिंड की घटना के विरोध में बौद्ध अनुयायी भोपाल में इकट्ठा होकर 6 अगस्त को विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।