लालू प्रसाद यादव आज कल ट्वीटर पर धमाल मचाते नज़र आ रहे हैं. वे रोजाना अपने मजाकिया अंदाज में भाजपा पर चुटकिया लेते नजर आ रहे हैं. कभी वो नोटबंदी पर सवाल करते नज़र आये तो कही पर अपने आप को ट्वीटर का बेटा बता रहे हैं. पिछली दीनों लालू ने ट्वीटर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा पर सवाल उठाया था.
बुधवार को उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपनी मजाकिया इंग्लिश में लिखा कि “कमल का फूल ऑलवेज बनाविंग अप्रैल फूल. रहना कूल ना करना भूल, चटाना धुल” उन्होंने व्यंगातमक रूप से भाजपा को गुजरात चुनाव में हराने की बात कहीं हैं और लोगो को भूल करके मुर्ख न बनने को कहा.
कमल का फूल ऑल्वेज़ बनाविंग अप्रैल फूल।
रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।।— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 13, 2017
उनके बेटे तेजस्वी यादव भी आजकल ट्वीटर पर सुर्खिया बटोर रहे हैं और ट्वीटर पर सवालों के जरिये मोदी सरकार के काम पर सवाल उठाते दीख रहे हैं और लालू प्रसाद यादव उन ट्वीटस को रीट्वीट करके समर्थन कर रहे हैं.
समीक्षा-ऐ-विकास से पहले! बताओ
क्या हुआ हमारे ‘सात निश्चय’ का?काहे भूले? हर घर नल का जल
कहाँ है?आर्थिक बल,युवाओं का हल
इसलिए कि अब संग है फूल कमल
टूटा तीर इसलिए पकड़ा गुलेल
दुर्लभ सीएम ऐसे मिलेंगे दुर्बल
पाला बदलते लगाते ना पल
हमेशा करते विश्वासघाती छल— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 13, 2017
इससे पहले गुजरात मॉडल का जिक्र करते हुए लालू ने लिखा था चुनाव में मोदी उसका जिक्र क्यों नहीं करते? लालू ने अपने उस ट्वीट में लिखा था गुजरात मॉडल पर बात करने में किसका नाना याद आ रहा है? करों ना गुजरात के विकास मॉडल पर बात? किसने रोका है??”
गुजरात मॉडल पर बात करने में किसका नाना याद आ रहा है? करों ना गुजरात के विकास मॉडल पर बात? किसने रोका है??
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 10, 2017