बिहार के बहुचर्चित चारे घोटाले का फैसला आ ही गया. फैसला रांची की विशेष अदालत ने दिया है.
क्या है फैसला?
रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले में लालू यादव को दोषी करार दिया और 3 जनवरी को होगा सजा का ऐलान होगा. लेकिन 3 जनवरी तक जेल में ही रहना होगा. लालू यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
#FLASH Delhi High Court suspends two judges from Dwarka District Court in Delhi over charges of corruption.
— ANI (@ANI) December 23, 2017
इस मामले में जगन्नाथ मिश्रा, ध्रुव भगत और विद्या सागर समेत 7 लोग इससे बरी हुए है. लालू यादव सामेट बाकी सभी 15 लोग दोषी करार दिए गए है.
Total 15 people have been found guilty including Lalu Prasad Yadav in #FodderScamVerdict; 7 innocent including Former Bihar CM Jagannath Mishra
— ANI (@ANI) December 23, 2017
ये भी पढ़ें-
- क्या सही थी 2जी स्पेक्ट्रम पर कपिल सिब्बल की ‘जीरो लॉस’
- यूएन में भारत ने दिया फ़लस्तीन का साथ, येरुशलम मुद्दे पर ट्रंप और इज़राईल को झटका
- क्या धर्म के नाम पर हो रही, हत्याओं के विरोध में आयेंगे धर्मगुरु
- टीवी जो ज़हर बो रहा है, उसका पेड़ ऊग आया है
- संविधान की प्रस्तावना और वर्तमान भारतीय समाज