दंगल की महशूर एक्ट्रेस ‘जायरा वसीम’ से विस्तार की फ्लाइट में छेड़खानी की घटना हुई. ये वास्तव में एक शर्मनाक घटना है. कुछ लोग इसको धार्मिक मोड़ दे रहे है. यह धर्मान्धता है. देश में चल रहे इस धार्मिक उन्माद का कुछ तो करना होगा. ट्वीटर पर कुछ लोग इससे पब्लिसिटी स्टंट बताने से नहीं चूक रहे तो वहीं कुछ लोग इस घटना की जमकर निंदा कर रहे है.
जी न्यूज़ की पत्रकार ने इस घटना को खुलेआम पब्लिसिटी स्टंट बताया.
ऐसी ही अजीब मानसिकता का परिचय एक महिला पत्रकार के ट्वीट में देखने को मिला. जागृति शुक्ला नामक महिला पत्रकार ने इस पूरी घटना पर ही सवाल उठाते हुए. इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दे दिया. संयोग से उक्त महिला पत्रकार का संबंध ज़ी-न्यूज़ से निकला है. देखें महिला पत्रकार का ट्वीट –
https://twitter.com/JagratiShukla29/status/939711747002286081
महिला पत्रकार के इस ट्वीट के बाद कवि और आम आदमी नेता कुमार विश्वास ने स्टंट बताने वालों को जमकर लताड़ा. कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘अपनी प्रतिभा से पहचान बनाने वाली 17साल की बच्ची फ्लाइट में खुद के साथ हुई छेड़छाड़ को रोते हुए बताती है तो धार्मिक घृणा से बजबजाती महिलाएँ उसकी पीड़ा के उपचार की बजाय इसेभी उस बच्ची का Publicity Stunt बता रही हैं?सिर्फ ‘ज़ायरा’ नाम के कारण?हम शायद ज़्यादा बीमार हो रहे है.’
अपनी प्रतिभा से पहचान बनाने वाली 17साल की बच्ची @airvistara में खुद के साथ हुई छेड़छाड़ को रोते हुए बताती है तो धार्मिक घृणा से बजबजाती महिलाएँ उसकी पीड़ा के उपचार की बजाय इसेभी उस बच्ची का Publicity Stunt बता रही हैं?😳सिर्फ ‘ज़ायरा’ नाम के कारण?हम शायद ज़्यादा बीमार हो रहे है👎
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) December 10, 2017