कर्णाटक में दो –दो बार स्लीप ऑफ़ टंग के बाद मज़ाक़ का पात्र बने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हम कर्णाटक चुनाव में हिंदुत्व और विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे. अमित शाह इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं, आज उनके दौरे का दूसरा दिन है.
ज्ञात होकि उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदुरप्पा को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार दे दिया था.
अमित शाह ने ऐलान किया कि भाजपा प्रदेश के भीतर विकास और हिन्दुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी/ राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अमित शाह कर्नाटक जागृति यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान शाह उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं जहां भाजपा की पकड़ मजबूत नहीं है.
कांग्रेस मुक्त भारत का नारा लेकर चल रही बीजेपी ने येदयुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. लेकिन इससे पहले जब 2008 में बीजेपी ने उन्हें सीएम की कुर्सी सौंपी तो वह कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए. जिसका असर ये हुआ कि पार्टी को पांच साल में तीन मुख्यमंत्री के सहारे सत्ता चलानी पड़ी.
शाह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) को पुराने मैसूर क्षेत्र से अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा लगेगा.
अमित शाह ने कहा कि दक्षिण में भाजपा के प्रवेश का द्वार कर्नाटक होगा और इस चुनाव परिणाम का असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा.