गुजरात में चुनाव प्रचार अपने चरम पर चल रहा है बड़े बड़े नेता लोग ताबड़ तोड़ रैलिया कर रहे, जनता से बड़े बड़े वादे और एक दुसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे है. अब इसमें एक कदम ओर बढ़ाते हुए, हमलों का दौर भी चालू हो गया.
गुजरात विधानसभा में बनासकांठा की वडगाम सिट पर दलित युवा नेता जिग्नेश मेवानी ने निर्दलीय उम्मीदवारी दर्ज करवाई है. लेकिन जिग्नेश की मुसीबत हर दिन बढ़ती दिख रही है. कुछ दिन पहले ही उनके खिलाफ भाजपा केन्द्रीय कोयला मंत्री हरिभाई चौधरी के गांव जगाना में प्रतिबन्ध के बैनर लगवा दिए थे और अब उनके काफिले पर हमले की वारदात हुई है.
जिग्नेश मेवानी ने भाजपा पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने ने भाजपा पर आरोप लागाते हुए ट्विटर पर लिखा, “24 घंटो में 3 बार भाजपा द्वारा हमला किया गया। सारे हमलों के बाद भी हमने भक्तों को माफ कर दिया है। 1-2 दिन में राष्ट्रीय जन हित पार्टी के प्रेसिडेंट भानुप्रतापसिंह भी पहुंच रहे है,वडग़ांव। गुजरात व देश के सारे आंदोलनकारी साथियों से हमारा अपील है कि हमारे समर्थन में वडग़ांव पहुंचे”
24 घंटो में 3 बार भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के बाद जन समर्थन बढता जा रहा है। सारे हमलों के बाद भी हमने भक्तों को माफ कर दिया है। अब तक 11 पोलोटिकल पार्टियां हमें खुला समर्थन दे चुकी है।
एक दो दिन में राष्ट्रीय जन हित पार्टी के प्रेसिडेंट … https://t.co/wAYm9Pt9wt— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 6, 2017