0

जानिये, रिपब्लिक के रिपोर्टर पर क्यों भड़के जिग्नेश मेवानी

Share

मामला शुक्रवार दोपहर दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का है. जिग्नेश मेवानी यहां महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव में भड़की हिंसा पर अपना पक्ष रखने आए थे.

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद वो गैलरी में थे तभी अंग्रेजी न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर आदित्य राज कौल ने उनसे सवाल पूछना चाहा.
  • जिग्नेश रिपोर्टर के सवाल को नजरअंदाज कर आगे बढ़ने लगे. आगे बढ़ते ही रिपोर्टर ने फिर से जिग्नेश के मुंह के आगे माइक लगा दिय़ा. जिग्नेश ने फिर से नजरअंदाज किया.
  • जब तीसरी बार भी रिपोर्टर ने उनसे वहीं सवाल पूछते हुए मुंह के पास माइक बढ़ाया तो जिग्नेश भड़क गए और रिपोर्टर का माइक पकड़ लिये.
  • माइक पकड़ने के बाद जिग्नेश रिपोर्टर से बोले कि आपको समझ में नहीं आ रहा मैं आपसे बात नहीं करना चाहता. बार-बार मुंह में माइक क्यों घुसेड़ रहे हो.

आरोप-प्रत्यारोप –

इस घटना के बाद रिपब्लिक टीवी का कहना है कि, महाराष्ट्र हिंसा में जिग्नेश मेवानी का कांग्रेस से लिंक होने की बात पर वह भड़के थे.

परन्तु जिग्नेश ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस दावे को खारिज किया है और लिखा है कि, “भाजपा की तरह झूठ मत फैलाओ, मैंने माइक इसलिए हटाया था क्योंकि आप बार-बार मेरे मुंह के पास माइक घुसा रहे थे”


 

Exit mobile version