गुजरात में चल रही तनातनी के बीच भाजपा के लिए बुरी खबर आ रही है. खबर गुजरात के पडोसी राज्य महारष्ट्र से है. महाराष्ट्र के गोंदिया से बीजेपी सांसद नाना पटोले ने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे किया है. यह पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
#Maharashtra Unhappy with party's policy on farmer issues, BJP MP from Gondiya, Nana Patole resigns from Lok Sabha (File pic) pic.twitter.com/B48Ozvy5Xf
— ANI (@ANI) December 8, 2017
क्यों दिया इस्तीफ़ा?
पटोले ने इसी साल सितंबर में कहा था कि पीएम मोदी को सवाल पूछना अच्छा नहीं लगा और वो उस वक्त बहुत गुस्सा हो गए थे जब मैंने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्महत्या के बारे में सवाल करने की कोशिश की थी. सितंबर महीने में हुई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गैरहाजिर होकर उन्होंने अपनी नाराजगी साफ जाहिर की थी.
शिवसेना में हो सकते है शामिल !
यही नहीं पटोले लगातार प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज के तरीकों की आलोचना करते हुए उन्होंने अक्टूबर महीने में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. दोनों के बीच करीब ढाई घंटे तक चर्चा हुई थी. तब माना जा रहा था कि वह शिवसेना में शामिल हो सकते हैं.