0

हरयाणा में दो कश्मीरी स्टूडेंट्स से मारपीट

Share

हरियाणा में कश्मीर छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां महेंद्रगढ़ जिले में हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र को 15-20 लोगों के समूह ने बुरी तरह से पीट दिया. पीड़ित छात्र के मुताबिक यह वारदात शुक्रवार (2 फरवरी) को उस वक्त हुई जब यह छात्र नमाज अता करने के बाद वापस यूनिवर्सिटी लौट रहा था.
महेंद्रगढ़ की डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर गरिमा मित्तल ने बताया है, ‘ इस मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कुछ आरोपियों की पहचान भी हो गई है. हम इस बात का भरोसा देते हैं मामले की पूरी जांच होगी. प्रशासन द्वारा पीड़ित पक्ष को मेडिकल सुविधा मुहैया करा दी गई.’
महेंद्रगढ़ के एसपी कमलदीप ने मीडिया को बताया, ‘ 2 कश्मीरी छात्र की पिटाई के मामले में कुल 6 लोग आरोपी हैं. जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है, सीसीटीवी फुटेजे के आधार पर बाकि 3 की भी पहचान की जा चुकी है”

 हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ़ में MSC जियोग्राफी के छात्र आफताब ने बताया,  ‘वह अपने एक साथी के साथ शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैंपस से महेंद्रगढ़ सिटी के लिए गया. जुमे की नमाज अता करने के बाद जैसे ही हम बाइक सवार हुए, तभी मैंने देखा कि कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे है. थोड़ी दूर जाने पर हमें 15-20 लोगों ने घेर लिया और हमें पीटना शुरू कर दिया.

उधर इस हमले की निंदा करते हुए जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने जांच की मांग की है. महबूबा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कश्मीरी छात्र की पिटाई से स्तब्ध और परेशान हूं. मैं हरियाणा सरकार से मांग करती हूं इस मामले की जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए’


वहीं राज्य के पूर्व सीएम और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘यह कृत्य भयानक है और साथ यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीरियों को लेकर उस भावना के भी विपरीत है जिसे उन्होंने लाल किले के प्रचीर से देशवासियों को बताया था. मैं आशा करता हूं हरियाणा प्रशासन इस हिंसा के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगा’

Exit mobile version