0

जॉर्ज वाशिंगटन को कितना जानते हैं आप?

Share

30 अप्रैल सन 1789 का दिन अमेरिका के इतिहास के लिये काफी महत्व रखता है. इसी दिन जॉर्ज वॉशिंगटन सर्वसम्मति से अमेरिका के पहले राष्ट्रपति चुने गए थे. वे इस पद पर 4 अप्रैल 1797 तक रहे.
अमेरिका के सबसे प्रभावशाली एवं पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन प्रथम का जन्म 22 फरवरी 1932 में वर्जीनिया के वेस्ट मोरलैंड कांउटी में हुआ था.
वाशिंगटन को देश के स्वतंत्रता के बाद आर्मी का कमांडर बनाया गया था. अमेरिका 4 जुलाई 1776 में आजाद हुआ था. वाशिंगटन ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जमकर युद्ध किया और ब्रिटिश सैनिकों को हराने में कामयाब रहे.
उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह किया और लोगों का मनोबल भरने का साहस किया. उन्होंने ब्रिटिश सेनापति कॉर्नवालिस को आत्मसमर्पण करने पर मंजूर कर दिया था.
जिसके बाद वॉशिंगटन को संयुक्त राज्य का राजा बनाने का प्रस्ताव ब्रिटिश सरकार द्वारा किया गया था परन्तु वे लोकतंत्र पर विश्वास रखने वाले व्यक्ति थे.
इसलिए उन्होंने लोकतंत्र के लिए हामी हुए और 1789 में सर्वसम्मति से वह संयुक्त राज्य के पहले राष्ट्रपति चुने गये थे. वाशिंगटन का निधन 67 वर्ष की आयु में 17 दिसंबर 1799 में हुआ था.

Exit mobile version