भारत में प्राचीन काल से ही एक से बढकर एक संगीतज्ञ और कलाकार हुए है. इसी परम्परा को आगे बढ़ाने वाले बीसवी शताब्दी के संगीतज्ञ गायक कलाकार का नाम है पंडित भीमसेन जोशी.दूरदर्शन पर राष्ट्रीय एकता के लिए जारी प्रसिद्ध गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” ने उन्हें एक वैश्विक पहचान दी.आज ही के दिन इस महान शख्सियत का जन्म हुआ था.जानिए उनके बारे में..
जन्म
कर्नाटक के ‘गड़ग’ में 4 फ़रवरी, 1922 ई. को भीमसेन जोशी का जन्म हुआ था. उनके पिता ‘गुरुराज जोशी’ स्थानीय हाई स्कूल के हेडमास्टर और कन्नड़, अंग्रेज़ी और संस्कृत के विद्वान् थे.उनके चाचा जी.बी जोशी चर्चित नाटककार थे तथा उन्होंने धारवाड़ की मनोहर ग्रन्थमाला को प्रोत्साहित किया था.उनके दादा प्रसिद्ध कीर्तनकार थे.
संगीत में रुचि
भीमसेन जोशी जिस पाठशाला में शिक्षा प्राप्त करते थे, वहाँ पाठशाला के रास्ते में ‘भूषण ग्रामोफ़ोन शॉप’ थी. ग्राहकों को सुनाए जा रहे गानों को सुनने के लिए किशोर भीमसेन खड़े हो जाते थे. एक दिन उन्होंने ‘अब्दुल करीम ख़ान’ का गाया ‘राग वसंत’ में ‘फगवा’ ‘बृज देखन को’ और ‘पिया बिना नहि आवत चैन’ ठुमरी सुनी.कुछ ही दिनों पश्चात् उन्होंने कुंडगोल के समारोह में सवाई गंधर्व को सुना.मात्र ग्यारह वर्षीय भीमसेन के मन में उन्हें गुरु बनाने की इच्छा प्रबल हो उठी. पुत्र की संगीत में रुचि होने का पता चलने पर इनके पिता गुरुराज ने ‘अगसरा चनप्पा’ को भीमसेन का संगीत शिक्षक नियुक्त कर दिया. एक बार पंचाक्षरी गवई ने भीमसेन को गाते हुए सुनकर चनप्पा से कहा, “इस लड़के को सिखाना तुम्हारे बस की बात नहीं, इसे किसी बेहतर गुरु के पास भेजो.”
गुरु की खोज
एक दिन भीमसेन घर से भाग निकले. उस घटना को याद कर उन्होंने विनोद में कहा- “ऐसा करके उन्होंने परिवार की परम्परा ही निभाई थी.” मंज़िल का पता नहीं था.रेल में बिना टिकट बैठ गये और बीजापुर तक का सफर किया. टी.टी. को राग भैरव में ‘जागो मोहन प्यारे’ और ‘कौन-कौन गुन गावे’ सुनाकर मुग्ध कर दिया. साथ के यात्रियों पर भी उनके गायन का जादू चल निकला. सहयात्रियों ने रास्ते में खिलाया-पिलाया. अंतत: वह बीजापुर पहुँच गये.गलियों में गा-गाकर और लोगों के घरों के बाहर रात गुज़ार कर दो हफ़्ते बीत गये. एक संगीत प्रेमी ने सलाह दी, ‘संगीत सीखना हो तो ग्वालियर जाओ.’
उन्हें पता नहीं था कि ग्वालियर कहाँ है.वह एक अन्य ट्रेन पर सवार हो गये और इस बार पुणे, महाराष्ट्र पहुँच गये. उन्हें नहीं पता था कि एक दिन पुणे ही उनका स्थायी निवास स्थान बनेगा. रेल गाड़ियाँ बदलते और रेल कर्मियों से बचते-बचाते भीमसेन आख़िर ग्वालियर पहुँच गये. वहाँ के ‘माधव संगीत विद्यालय’ में प्रवेश ले लिया. किंतु भीमसेन को किसी कक्षा की नहीं, एक गुरु की ज़रूरत थी.भीमसेन तीन साल तक गुरु की खोज में भटकते रहे. फिर उन्हें ‘करवल्लभ संगीत सम्मेलन’ में विनायकराव पटवर्धन मिले.विनायकराव को आश्चर्य हुआ कि सवाई गन्धर्व उसके घर के बहुत पास रहते हैं. सवाई गन्धर्व ने भीमसेन को सुनकर कहा, “मैं इसे सिखाऊँगा यदि यह अब तक का सीखा हुआ सब भुला सके.” डेढ़ साल तक उन्होंने भीमसेन को कुछ नहीं सिखाया. एक बार भीमसेन के पिता उनकी प्रगति का हाल जानने आए, उन्हें आश्चर्य हुआ कि वह अपने गुरु के घर के लिए पानी से भरे बड़े-बड़े घड़े ढो रहे हैं. भीमसेन ने अपने पिता से कहा- “मैं यहाँ खुश हूँ, आप चिन्ता न करें.”
पहला संगीत प्रदर्शन
वर्ष 1941 में भीमसेन जोशी ने 19 वर्ष की उम्र में मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति दी. उनका पहला एल्बम 20 वर्ष की आयु में निकला, जिसमें कन्नड़ और हिन्दी में कुछ धार्मिक गीत थे. इसके दो वर्ष बाद वह रेडियो कलाकार के तौर पर मुंबई में काम करने लगे. अपने गुरु की याद में उन्होंने वार्षिक ‘सवाई गंधर्व संगीत समारोह’ प्रारम्भ किया था. पुणे में यह समारोह हर वर्ष दिसंबर में होता है. भीमसेन के पुत्र भी शास्त्रीय गायक एवं संगीतकार हैं.
बुलंद आवाज़ तथा संवेदनशीलता
पंडित भीमसेन जोशी को बुलंद आवाज़, सांसों पर बेजोड़ नियंत्रण, संगीत के प्रति संवेदनशीलता, जुनून और समझ के लिए जाना जाता था. उन्होंने ‘सुधा कल्याण’, ‘मियां की तोड़ी’, ‘भीमपलासी’, ‘दरबारी’, ‘मुल्तानी’ और ‘रामकली’ जैसे अनगिनत राग छेड़ संगीत के हर मंच पर संगीत प्रमियों का दिल जीता. पंडित मोहनदेव ने कहा, “उनकी गायिकी पर केसरबाई केरकर, उस्ताद आमिर ख़ान, बेगम अख़्तर का गहरा प्रभाव था. वह अपनी गायिकी में सरगम और तिहाईयों का जमकर प्रयोग करते थे. उन्होंने हिन्दी, कन्नड़ और मराठी में ढेरों भजन गाए थे.
जुगलबंदी
भीमसेन जोशी को खयाल गायकी का स्कूल कहा जाता है. संगीत के छात्रों को बताया जाता है कि खयाल गायकी में राग की शुद्धता और रागदारी का सबसे सही तरीका सीखना है तो जोशी जी को सुनो. उन्होंने कन्नड़, संस्कृत, हिंदी और मराठी में ढेरों भजन और अभंग भी गाए हैं जो बहुत ही लोकप्रिय हैं. भीमसेन जोशी ने पं. हरिप्रसाद चौरसिया, पं. रविशंकर और बालमुरलीकृष्णा जैसे दिग्गजों के साथ यादगार जुगलबंदियां की हैं. युवा पीढ़ी के गायकों में रामपुर सहसवान घराने के उस्ताद राशिद ख़ान के साथ भी उन्होंने गाया है. लेकिन समकालीन शास्त्रीय गायन या वादन जोशी जी का मन नहीं लुभा पाता था. उन पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाते हुए गुलज़ार ने पूछा- “आजकल के जो गायक हैं उन्हें सुनते हैं तो कैसा लगता है?” इस पर जोशी जी का जवाब था- “हमने तो बड़े गुलाम अली, अमीर ख़ां और गुरुजी को सुना है. वह कान में बसा हुआ है. आज बहुत सारे गाने वाले हैं, समझदार हैं, अच्छी तैयारी भी है, लेकिन उनका गाना दिल को छू नहीं पाता.”
गायकी के भीमसेन
भीमसेन जोशी उस संगीत के पक्षधर थे, जिसमें राग की शुद्धता के साथ ही उसको बरतने में भी वह सिद्धि हो कि सुनने वाले की आंखें मुंद जाएं, वह किसी और लोक में पहुंच जाए. भीमसेन जोशी की गायकी स्वयं में इस परिकल्पना की मिसाल है. उन्हें गायकी का भीमसेन में बनाने में उनके दौर का भी बड़ा योगदान है. ये वह दौर था, जब माइक नहीं होते थे, या फिर नहीं के बराबर होते थे. इसलिए गायकी में स्वाभाविक दमखम का होना बहुत ज़रूरी माना जाता था. गायक और पहलवान को बराबरी का दर्जा दिया जाता था. जोशी जी के सामने बड़े गुलाम अली ख़ां, फ़ैयाज़ ख़ाँ, अब्दुल करीम ख़ां और अब्दुल वहीद ख़ां जैसे सीनियर्स थे जो गले के साथ ही शरीर की भी वर्जिश करते थे और गाते वक्त जिन्हें माइक की ज़रूरत ही नहीं होती थी. समकालीनों में भी कुमार गंधर्व थे, मल्लिकार्जुन मंसूर जैसे अखाड़ेबाज़ गायक थे.
सवाई गंधर्व महोत्सव
एक समय था, जब शास्त्रीय संगीत दरबारों में, घरानों में कैद था. गंधर्व महाविद्यालय, प्रयाग संगीत समिति और भातखंडे विश्वविद्यालय जैसी संस्थाओं के आने का असर ये हुआ कि आम लोगों के बीच शास्त्रीय संगीत की पहुंच तेजी से बढ़ने लगी. लेकिन साथ ही संगीत की गुणवत्ता के स्तर पर बड़ा ह्रास हुआ. जोशी जी भी मानते थे कि संस्थाओं में कलाकार पैदा नहीं किए जा सकते, कलाकार बनने के लिए गुरु के सामने समर्पण ही एक रास्ता है. भीमसेन जोशी देशभर में घूम-घूमकर कलाकारों को खोजते थे और अपने गुरु की याद में शुरू किए गए ‘सवाई गंधर्व महोत्सव’ में उन्हें मंच देते थे. पुणे में आयोजित होने वाले इस समारोह की ख्याति इतनी है कि यहां प्रस्तुति देने का अवसर पाकर कोई भी कलाकार गौरवान्वित महसूस करता है.
पसंदीदा राग
मिया की तोड़ी, मारवा, पूरिया धनाश्री, दरबारी, रामकली, शुद्ध कल्याण, मुल्तानी और भीमपलासी भीमसेन जोशी के पसंदीदा राग रहे.लेकिन मौका मिलने पर उन्होंने फ़िल्मों के लिए भी गाया. उन्हें देश का भी भरपूर प्यार मिला. संगीत नाटक अकादमी, पद्म भूषण समेत अनगिनत सम्मान के बाद 2008 में जोशी जी को ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया.
पुरस्कार व सम्मान
-भीमसेन जोशी को 1972 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया.
-‘भारत सरकार’ द्वारा उन्हें कला के क्षेत्र में सन 1985 में ‘पद्म भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
-पंडित जोशी को सन 1999 में ‘पद्म विभूषण’ प्रदान किया गया था.
-4 नवम्बर, 2008 को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ भी जोशी जी को मिला.
कला और संस्कृति के क्षेत्र से संबंधित उनसे पहले सत्यजीत रे, कर्नाटक संगीत की कोकिला एम.एस.सुब्बालक्ष्मी, पंडित रविशंकर, लता मंगेशकर और उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँ को ‘भारत रत्न’ मिल चुका था. भीमसेन जोशी दूसरे शास्त्रीय गायक रहे, जिन्हें ‘भारत रत्न’ प्रदान किया गया था.
-‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.
अविस्मरणीय संगीत
पंडित भीमसेन जोशी को मिले सुर मेरा तुम्हारा के लिए याद किया जाता है, जिसमें उनके साथ बालमुरली कृष्णा और लता मंगेशकर ने जुगलबंदी की. 1985 से ही वे ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ के जरिये घर-घर में पहचाने जाने लगे थे.तब से लेकर आज भी इस गाने के बोल और धुन पंडित जी की पहचान बने हुए हैं.
फ़िल्मों के लिए गायन
पंडित भीमसेन जोशी ने कई फ़िल्मों के लिए भी गाने गाए. उन्होंने ‘तानसेन’, ‘सुर संगम’, ‘बसंत बहार’ और ‘अनकही’ जैसी कई फ़िल्मों के लिए गायिकी की. पंडित जी शराब पीने के शौकीन थे, लेकिन संगीत कैरियर पर इसका प्रभाव पड़ने पर 1979 में उन्होंने शराब का पूरी तरह से त्याग कर दिया.
किराना घराना
विभिन्न घरानों के गुणों को मिलाकर भीमसेन जोशी अद्भुत गायन प्रस्तुत करते थे. जोशी जी किराना घराने के सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक माने जाते थे. उन्हें उनकी ख़्याल शैली और भजन गायन के लिए विशेष रूप से जाना जाता है.
निधन
संगीतज्ञों के बीच एक कहावत है- “जब तक कला जवान होती है, तब तक कलाकार बूढ़ा हो चुका होता है” जोशी जी भी तन से बूढ़े हुए और उनका निधन 24 जनवरी, 2011 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ.
आज के संगीत जगत् में भीमसेन जोशी घर के एक बड़े बुजुर्ग की तरह थे. बुजुर्ग, जिनके रूप में एक पूरा का पूरा युग हमारे बीच मौजूद रहता है, जिनकी उपस्थिति ही शुभ का, सुरक्षा का अहसास देती है, बताती है कि हम अनाथ नहीं हुए हैं.जोशी जी के जाने के साथ ही समकालीन संगीत के सिर से एक बड़े-बुजुर्ग का हाथ उठ गया.
भीमसेन गुरुराज जोशी…. जब तक दुनिया रहेगी, संगीत रहेगा… और जब तक संगीत रहेगा, यह नाम लोगों को याद रहेगा…
0