0

फ़्लाईट में देरी हुई तो निलंबित हुए 3 एयर इंडिया कर्मचारी

Share

हमारे देश फ्लाइट और ट्रेन होना कोई नई बात नहीं हैं, फ्लाइट देरी का मामला कहीं ना कहीं आता ही रहता हैं. दरअसल ऐसा ही वाकया हमारे नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू की फ्लाइट के साथ हुआ.
फाइल फोटो
जब फ्लाइट दिल्ली से विजयवाडा उड़ान भर रही थी तो विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू फ्लाइट में मौजूद थे जब विमान लेट हुई तो उसमें स्थित यात्रियों ने देरी पर  मंत्री जी से सवाल करना सुरु क्र दिए. गुस्सा आये मंत्री जी ने शिकायत कर दी.
तो एयर इंडिया के सीएमडी प्रदीप सिंह खरोला ने मामले पर सख्ती से एक्शन लेते हुए 3 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी और विमान के पायलट को कारण बताओ नोटिस भेज कर जवाब माँगा हैं.
दरअसल, बुधवार सुबह दिल्ली-विजयवा़डा फ्लाइट 90 मिनट लेट हुई थी. विमान में मंत्री समेत 125 यात्री सवार थे. सूत्रों के मुताबिक मंत्री राजू ने विमान से ही एयर इंडिया के नवनियुक्त सीएमडी खारोला को फोन कर देरी की वजह पूछी थी. इसके बाद कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Exit mobile version