0

फ्लाइट से बेहतर हैं कोहरे में ट्रेन सेवाएं – पीयूष गोयल

Share

उत्तर भारत में कोहरे को लेकर इन दिनों कोहराम मचा रखा है और लोग छुट्टियों के मौसम में लगातार ट्रेन और फ्लाइट के कैंसिल होने से बेहद परेशान हैं. पर रेल मंत्री तो कुछ और ही दावा कर रहे हैं.
रेल मंत्रालय का दावा है कि रेलवे ने सिग्नलिंग की तकनीकी में जो आधुनिकीकरण किया है, उसकी वजह से ट्रेनों के रद्द होने और देरी से चलने के मामले काफी कम हुए हैं.
ज्ञात रहे पिछले 3 दिनों में ही दिल्ली एनसीआर से चलने वाली 21 ट्रेन रद्द हो चुकी है और 59 ट्रेन देरी से चल रही है.
बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, “कोहरे की वजह से अब जितनी ट्रेन रद्द हो रही है या देरी से चल रही है उनकी संख्या कोहरे की चपेट में आकर देर से चलने वाले या कैंसिल होने वाले फ्लाइट से कम है.”
उन्होंने दावा किया कि रेलवे के आधुनिकीकरण के बाद स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर हुई है. रविवार से लेकर अब तक दिल्ली में करीब 500 फ्लाइट्स कोहरे की वजह से लेट हुई.
फ्लेक्सी फेयर के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि, सरकार फ्लेक्सी फेयर के नियमों में बदलाव के बारे में गंभीरता से सोच रही है.
उन्होंने कहा कि डायनामिक फेयर को अब ऐसा बनाए जाने के बारे में विचार चल रहा है कि जब ट्रेनों में ज्यादा सीटें खाली हो किराया आम दिनों के मुकाबले कम भी हो.