उड़ते विमान में एक यात्री को दिल का दौरा पड़ गया. ऐसे में विमान को बीच में जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्पाइस जेट की फ्लाइट 184 जो पुणे से दिल्ली जा रही थी. इस विमान में फरीदाबाद के सेक्टर 49 के रमेश चन्द्र भी सफर कर रहे थे. यात्रा के दौरान रमेश की तबीयत ख़राब हो गई और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. विमान के क्रू मैम्बर को जानकारी मिलते ही वो हरकत में आया और तुरंत ही दिल्ली पहुंचने से पहले जयपुर में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.
इस फ्लाइट का जयपुर एयरपोर्ट में स्टॉप नहीं था. ऐसे में रमेश चंद्र की तबीयत खराब होने के बाद विमान को उतारा गया. एयरपोर्ट पर यात्री को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई. उसे वहां से अस्पताल में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रमेश चंद्र को अस्पताल भेजने के बाद बचे यात्रियों को लेकर फ्लाइट को वापस दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.